कोविड 19 पर 21 दिनों का लॉकडाउन, विराट और अनुष्का ने कहा, 'एकता दिखाइए, जीवन और देश बचाइए'...देखें वीडियो | 21 days lockdown on Kovid 19, Virat and Anushka said, 'Show unity, save life and country' ... Watch video

कोविड 19 पर 21 दिनों का लॉकडाउन, विराट और अनुष्का ने कहा, ‘एकता दिखाइए, जीवन और देश बचाइए’…देखें वीडियो

कोविड 19 पर 21 दिनों का लॉकडाउन, विराट और अनुष्का ने कहा, 'एकता दिखाइए, जीवन और देश बचाइए'...देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: March 25, 2020 6:46 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया। पीएम मोदी के इस फैसले को खेल जगत का भी समर्थन मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सपॉर्ट किया। उन्होंने देशवासियों से यह अपील की कि कृपया घर पर रहें।

ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्र- नवसंवत्सर 2077 का आरंभ 25 मार्च से, देखें घट स्थापना…

कोहली ने बुधवार को अपने टि्वटर हैंडल पर विडियो पोस्ट कर लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है। विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का ने भी लोगों से ऐसा करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड ने की प्रदेश की वक्फ संस्थाओं से अपील, कोविड 1…

अनुष्का ने कहा, ‘कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए समय लगेगा और हौसला लगेगा।’ विराट ने कहा, ‘सबसे ज्यादा लगेगा आपका संयम और जिम्मेदारी अगले 21 दिनों तक।’ कोहली ने कहा कि एक लापरवाही के लिए देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। विराट और अनुष्का ने कहा, ‘एकता दिखाइए, जीवन और देश बचाइए’

ये भी पढ़ें-  स्वास्थ्य विभाग की अपील, वालंटियर बनकर कोविड 19 से बचाव और राहत कार…

विराट और अनुष्का ने लोगों से घर पर ही रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अपने आप को और अपने परिवार को बचाने के लिए घर पर ही रहना जरूरी है। उन्होंने कहा मोर्चा बनाकर या घर से निकलकर, अंधविश्वास के जरिए कोरोना वायरस से जंग नहीं जीती जा सकती।

 
Flowers