आईएसएल का 1000वां मैच : मुंबई सिटी ने चेन्नइयिन से ड्रॉ खेला |

आईएसएल का 1000वां मैच : मुंबई सिटी ने चेन्नइयिन से ड्रॉ खेला

आईएसएल का 1000वां मैच : मुंबई सिटी ने चेन्नइयिन से ड्रॉ खेला

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 10:16 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 10:16 pm IST

चेन्नई, नौ नवंबर ( भाषा ) मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग के बेहद रोमांचक मुकाबले में शनिवार को चेन्नइयिन एफसी से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।

कप्तान रियान एडवडर्स ने चेन्नइयिन के लिये पहला गोल किया लेकिन लेफ्ट बैक नाथन रौड्रिग्स ने तीन मिनट बाद ही बराबरी का गोल दाग दिया ।

आईएसएल का यह 1000वां मैच था । चेन्नइयिन अब 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई सिटी 10 अंक लेकर आठवें स्थान पर है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers