नई दिल्ली । हम सभी आईना निहारते हैं, दुनिया में कुछ लोग जो खुद को पसंद ना करते हो, लेकिन कभी सड़क पर, कभी किसी पार्टी में, किसी मीडिंग के दौरान अचानक हमारी आंखें कहीं ठहर सी जाती हैं। हम सोचते रह जाते हैं कि भगवान एक ही व्यक्ति को कैसे सर्वगुण संपन्न बना देता है, दरअसल सच्चाई तो ये है कि सुडौल शरीर, बिना किसी प्रयास के सधे हुए कदम चलता हैं। पुरुष हो या महिला यदि वो फिट है तो उसकी चाल, उसके मुड़ने का अंदाज, उसके बैठने का तरीका सब यूनिक होता है। शरीर में अतिरिक्त मांस हमें बेडौल बना देता है, फिर आप कितनी भी स्टाइल मार लो, वो प्रभाव पैदा नहीं होता। आज का युवा फिटनेस की अहमियत को बखूबी समझता है। लड़का हो या लड़की आज फिट बॉडी के लिए कोशिश कर रहा है। इस तरह लगातार बढ़ रही जिम की डिमांड को आप एक अवसर के रुप में देख सकते हैं। जिम सेंटर खोलना एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें बहुत ज्यादा लागत नहीं आती है। इसका मेंटेनेंस भी बहुत अधिक नहीं होता है। यदि आप इस फील्ड मे थोड़ी बहुत भी जानकारी रकते हैं तो ये रोजगार का एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
जिम या फिटनेस सेंटर हमेशा चलने वाला बिजनेस है। जिम हाइटेक भी हो सकता है, मशीनों के साथ डंबल, बारबल, सहित छोटे यंत्रों के जरिए भी जिम का बिजनेस किया जा सकता है। वहीं इस बिजनेस से जुड़े कुछ लोग छोटी जगह पर जिम चलाकर अच्छी इनकम कमा रहे हैं।
Read More News: बिजली कंपनी को फायदे में लाओ, नहीं तो निजीकरण हो जाए तो फिर कुछ मत कहना, बिजलीकर्मियों को उर्जा मंत्री की दो टूक
सर्वे जरुर कर लें
जिम खोलने से पहले आसपास का सर्वे जरुर कर लें, यदि किसी इलाके में पहले से ही अच्छा जिम मौजूद हो तो कोशिश करें कि उससे कुछ दूर पर जिम खोलें। वैसे जरूरी नहीं है कि ये जगह किसी मेनरोड पर स्थित हो, संकरी सड़क जहां पार्किंग की अच्छी व्यवस्था हो वहां जिम खोला जा सकताहै। एक औसत जिम खोलने के लिए आपको करीब 100 गज और अच्छा जिम खोलने के लिए 150 से 200 गज जगह की जरूरत होगी। बड़े जिम में आप लोगों को कार्डियो करने के लिए ओपन स्पेस दे सकते हैं। एक सामान्य जिम में भी आपको छोटी बड़ी 15 मशीनों की जरूरत होगी ।
युवाओं में ट्रेड मिल का पैशन
जिम में सबसे ज्यादा महंगे आते हैं ट्रेड मिल जिन पर लोग दौड़ लगाते हैं। इस समय ट्रेड मिल का लोगों में पैशन है, ये इन्हें कमर्शियल ट्रेड मिल कहते हैं, जिनकी कीमत 1 लाख से शुरू होती है। बेंच प्रेस, लेग प्रेस, केबल, क्रॉसओवर, पैक डेक, बटर फ्लाई, लैट पुल डाउन मशीन चाहिए होती हैं। ये मशीनें जिम में होना कंपलसरी हैं। इनके अलावा आपको सिटअप बेंच, दो नॉर्मल बेंच, डिप बार प्रीचर बेंच, योगा मैट, स्किपिंग रोप, एक दर्जन छोटी- मीडियम और बड़ी रॉड, अलग अलग वेट के डंबल की जोड़ी, स्टैंड के साथ, लटकने के लिए, स्ट्रेचिंग के लिए स्पेस रखना भी जरुरी है। जिम की मशीनें आप बनवा भी सकते हैं, इसके अलावा आपको वैंटीलशन प्रॉपर होना चाहिए। लाइट, एसी और पंखे भी जिम में होना चाहिए। ।
Read More News: प्यार बेजुबान होता है..पता ही नहीं चला कब प्यार में बदल गई दोस्ती…परिवार की सहमति से दोनों ने की शादी
जिम खोलने से पहले स्थानीय प्रशासन से लाइसेंस लेना आवश्यक होता है। जिम खोलने के लिए सर्विस टैक्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आप जिम खोलने केलिए सरकार से मदद लेना चाहते हैं तो आपको स्मॉल स्केल इंडस्ट्री यानी एसएसआई का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
जितने ज्यादा कस्टमर उतना फायदा
जिम का बिजनेस में सबसे कॉमन बात है कि आपके सेंटर में जितने अधिक लोग आएंगे फायदा उतना अधिक होगा। । यदि आप 15 हजार रुपए रेंट पर हॉल लिए हैं, जिसमें 8 लाख की मशीनें लगाते हैं तो इसके ऊपर आपको बिजली बिल देना होगा और साफ सफाई के लिए एक कर्मचारी व कोच भी रखना होगा। अगर आपके पास जिम की समझ है तो आप खुद जिम संभाल सकते हैं। कोच का वेतन 25 हजार और बिजली बिल 10 हजार रुपए लगाकर भी चलें तकरीबन हर महीने 50 हजार रुपए खर्च होंगे, इसमें मशीनों का मेंटेनेंस शामिल नहीं है। जिम से होने वाली कमाई फीस पर निर्भर करती है। यदि आपके जिम में 200 लोग आते हैं, हर व्यक्ति से 1000 रु लिए जाते हैं, तो महीने की 2 लाख रु होगी । इसमें से 50 हजार खर्चे का निकाल दें तो हर महीने डेढ़ लाख की कमाई निश्चित है।
Read More News: ये स्टार्टअप बदल देगा आपकी दुनिया, बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक का लोन, देखें पूरी डिटेल(Opens in a new browser tab)
जिम का बिजनेस एक सेवा भी है, लोगों को अच्छा स्वास्थ्य देना आपकी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। इस बिजनेस में हानि की बहुत कम संभावना होती है, क्योंकि मशीनों सहित बाकि आयटम्स रीसेल हो जाते हैं। वहीं आपका व्यवहार और अच्छा कोच मिल जाए तो ये बिजनेस लगातार बढ़ता जाता है।
स्टार्टअप के जरिए ले सकते हैं सहायता
स्टार्टअप के जरिए आप बैंक से लोन लेकर जिम का बिजनेस शुरु कर सकते है, स्टार्टअप योजना के तहत आपकी सभी सुविधाएं मिलेंगी। मुद्रा योजना के तहत आपको बिना गारंटी लोन मिल जाएगा। तो अपना काम शुरु करें, स्वस्थ बिजनेस की शुरुआत करें।