Wheat Harvesting Vacancy: Bumper Recruitment For Phd Holder Youth for Gehun Katai

मजदूरी के साथ 2 बीड़ी, 4 गुटखा और चाय-नाश्ता फ्री, अनपढ़ से लेकर P.hd तक कर सकेंगे अप्लाई, जानें कहां निकली है ये वैकेंसी

मजदूरी के साथ 2 बीड़ी, 4 गुटखा और चाय-नाश्ता फ्री : Wheat Harvesting Vacancy: Bumper Recruitment For Phd Holder Youth for Gehun Katai

Edited By :  
Modified Date: April 28, 2024 / 04:56 PM IST
,
Published Date: April 28, 2024 4:55 pm IST

नई दिल्लीः Wheat Harvesting Vacancy रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की कटाई अब शुरू हो गई है। सीजन की शुरुआत के साथ ही गेहूं उत्पादक राज्यों में अब मजदूरों की कमी भी होने लगी है। मजदूरों की कमी के चलते किसान अब थ्रेसर, हार्वेस्टर जैसे मशीनों का सहारा ले रहे हैं, ताकि काम समय से पुरा जाए। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें गेहूं कटाई के लिए विज्ञापन दिया गया है। एक पेड़ के ऊपर चिपकाए कागज़ में इस वेकेंसी की सारी डिटेल दी है।

Read More : TS Singhdeo on Congress Manifesto: टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाए सवाल, कहा- इस मुद्दे को नहीं किया गया शामिल, छत्तीसगढ़ में साबित हुआ था मास्टरस्ट्रोक

Wheat Harvesting Vacancy भर्ती निकालने वाले ने हर दिन साढ़े तीन सौ रुपए मेहनताने के साथ-साथ दिन में दो बार नाश्ता, चार पैकेट गुटखा, दो बीड़ी और दो बार चाय देने का वादा किया है। वहीं, भर्ती निकालने वाले ने इसके लिए क्वॉलिफिकेशन भी बताया है। इस नौकरी के लिए अनपढ़ से लेकर पीएचडी किए हुए लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। जिन लोगों की भी दिलचस्पी इस नौकरी में है, वे ऐड में दिए ईमेल आईडी पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More : CG News : मतदान केंद्र में होशियारी दिखाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पड़ा महंगा, SDM ने 5 लोगों को भेजा जेल 

सबसे ज्यादा ध्यान तो इस जॉब में मिलने वाली सुविधाओं ने लोगों का खींचा. वायरल हो रहे इस ऐड पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि “काम पर कब से आ जाऊं मालिक” दूसरे ने लिखा- यहां की सुविधाएं तो मेरे ऑफिस से भी ज्यादा अच्छी हैं। तीसरे ने लिखा- बीड़ी की संख्या बढ़ाई जाए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers