नई दिल्लीः Wheat Harvesting Vacancy रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की कटाई अब शुरू हो गई है। सीजन की शुरुआत के साथ ही गेहूं उत्पादक राज्यों में अब मजदूरों की कमी भी होने लगी है। मजदूरों की कमी के चलते किसान अब थ्रेसर, हार्वेस्टर जैसे मशीनों का सहारा ले रहे हैं, ताकि काम समय से पुरा जाए। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें गेहूं कटाई के लिए विज्ञापन दिया गया है। एक पेड़ के ऊपर चिपकाए कागज़ में इस वेकेंसी की सारी डिटेल दी है।
Wheat Harvesting Vacancy भर्ती निकालने वाले ने हर दिन साढ़े तीन सौ रुपए मेहनताने के साथ-साथ दिन में दो बार नाश्ता, चार पैकेट गुटखा, दो बीड़ी और दो बार चाय देने का वादा किया है। वहीं, भर्ती निकालने वाले ने इसके लिए क्वॉलिफिकेशन भी बताया है। इस नौकरी के लिए अनपढ़ से लेकर पीएचडी किए हुए लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। जिन लोगों की भी दिलचस्पी इस नौकरी में है, वे ऐड में दिए ईमेल आईडी पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा ध्यान तो इस जॉब में मिलने वाली सुविधाओं ने लोगों का खींचा. वायरल हो रहे इस ऐड पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि “काम पर कब से आ जाऊं मालिक” दूसरे ने लिखा- यहां की सुविधाएं तो मेरे ऑफिस से भी ज्यादा अच्छी हैं। तीसरे ने लिखा- बीड़ी की संख्या बढ़ाई जाए।
गेंहू कटाई के लिए निकली बंपर भर्ती, बीड़ी, गुटखा और चाय-नास्ता के साथ मिलेगी इतनी सैलरी
▶️नौकरी खोज रहे लोगों के लिए एक बढ़िया मौका सामने आया है। ▶️जिसका ऐड आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
▶️इस नौकरी के लिए अनपढ़ से लेकर p.hd किए हुए लोग भी अप्लाई कर सकते हैं।… pic.twitter.com/wPeQxdhdza— IBC24 News (@IBC24News) April 28, 2024
Viral Video: एक ही होटल में एक दूसरे की पत्नी…
4 weeks agoBigg Boss 18 #ChumVeer: बिग बॉस के घर में फैंस…
4 weeks ago