नई दिल्ली। Warning on indecent comments on YouTube: सोशल मीडिया पर यूजर्स आए दिन किसी न किसी वीडियों या पोस्ट पर अभद्र कमेंट्स करते रहते है, जिसके चलते क्रिएटर्स काफी परेशान रहते हैं। फिर चाहे वो कोई सेलिब्रिटी हो, आम इंसान हो या फिर कोई क्रिएटर हो। हर कोई इस समस्या से काफी लंबे वक्त से जूझ रहा है, लेकिन अब बस हुआ। सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब अब एक ऐसा फीचर ला रहा है, जिससे ऐसा करने वाले लोगों की खैर नहीं।
Warning on indecent comments on YouTube: दरअसल, यूट्यूब टीम स्पैम की पहचान करने और उसे हटाने के लिए हमारे स्वचालित पहचान प्रणाली और मशीन लर्निंग मॉडल को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। जिसके जरिए यूट्यूब यूजर्स को चेतावनी देना शुरू कर देगा। जब उनकी टिप्पणियों को कंपनी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए देखा जाएगा और उसे हटा दिया जाएगा। आपको बता दें कि इन अभद्र कमेंट्स का असर सिर्फ कक्रिएटर की ही जिंदगी पर नहीं, बल्कि प्लेटफार्म पर भी इसका असर पडता है। इसके साथ ही प्लेटफार्म के लिए भी नेगेटिविटी बढ़ती है। जिसकी वजह से यूट्यूब कि तरफ से ये रास्ता निकला जा रहा है।
RBI Inquiry : इस बैंक के निवेशकों का हुआ बुरा हाल..! RBI जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात
Warning on indecent comments on YouTube: जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि यूट्यूब ने ऐसा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी साल 2022 के पहले छह महीनों में करीब 1.1 बिलियन से अधिक स्पैम टिप्पणियों को हटा दिया था। इतना ही नहीं अब यूट्यूब टीम का कहना है कि जैसे-जैसे स्पैमर अपनी रणनीति बदलते हैं, नए प्रकार के स्पैम का बेहतर पता लगाने के लिए हमारे मशीन लर्निंग मॉडल में लगातार सुधार हो रहा है।
Kiss ke liye fight: एक ही लड़के के लिए भिड़ी…
3 weeks ago