Somewhere other people have not taken SIM from your Aadhar Card

कहीं दूसरे लोगों ने तो नहीं लिया आपके Aadhaar Card से SIM, ऐसे करें मिनटों में पता..

vSomewhere other people have not taken SIM from your Aadhar Card, know this in minutes : किसी भी सिक्के के दो पहलु होते है। हमारा जीवन भी सत्य असत्य पर टिका हुआ है। ठीक उसी प्रकार टेक्नोलॉजी के जितने फायदे है उतने नुकसान भी हैं। जिसके कई उदाहरण हमको साइबर अपराध के रुप में देखने को मिल जाते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : May 25, 2022/7:42 pm IST

नई दिल्ली। किसी भी सिक्के के दो पहलु होते है। हमारा जीवन भी सत्य असत्य पर टिका हुआ है। ठीक उसी प्रकार टेक्नोलॉजी के जितने फायदे है उतने नुकसान भी हैं। जिसके कई उदाहरण हमको साइबर अपराध के रुप में देखने को मिल जाते हैं। फोन पे और पेटीएम के आने से एक ओर हमें सुविधा मिली तो वहीं दूसरी ओर टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर खाते से पैसे निकालने का मामला दिखा। लेकिन आज हम इन सब विषय पर बात ना करके आधार कार्ड के बारें में बात करेंगे। जो एक तरह से पूरा का पूरा किसी व्यक्ति का जीता जागता पूरा डिटेल है।

Read more :  टॉपलेस हुई टीवी की संस्कारी बहू रुबीना, लाल गुलाब की ड्रेस से ढका जिस्म, यूजर बोले- ‘ऐसे में तो लोग घूरेंगे’ देखें बोल्डनेस Pics 

कई बार आधार क्रमांक का प्रयोग कर आरोपी लोगों को फंसा देते है। दूसरे के आधार नंबर पर अज्ञात लोगों के मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिए जाते है। हमारे आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर कितने मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं, या कितने लोग हमारे आधार कार्ड पर सिम कार्ड लेकर चला रहे हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने नंबर जारी किए गए हैं तो आप इसे दूरसंचार विभाग (DoT) के नए पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं, जो आपके आधार कार्ड के बदले जारी किए गए सिम कार्ड की जांच करने में आपकी मदद करेगा।

Read more : पेट दर्द लेकर अस्पताल पहुंची ये महिला, डॉक्टरों ने कही ऐसी बात, महिला बोली – मुझे नहीं हुआ कभी अहसास 

आपको सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको इसमें अपना एक्टिव नंबर देना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
फिर आपको उन सभी नंबरों की लिस्ट दिखाई जाएगी जो आपके आधार कार्ड पर जारी है। यहां पर आप किसी नंबर को बंद करने की भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको. नंबर के सामने दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर सारा डिटेल आपके आंख के सामने होगा।

Read more : विधानसभा में ‘भिड़े’ अखिलेश यादव और केशव प्रसाद, बाप तक पहुंच गई तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बहस, देखें वीडियो