Marriage Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनो एक वीडियो खासा वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक शादी करने वाला जोड़ा छाता लेने के बावजूद भीगते हुए मंदिर में शादी के लिए जा रहा हैं। लेकिन मंदिर में पानी भर जाने के कारण शादी के लिए कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी। मामला तमिलनाडू का हैं जहां बीते दिन शुक्रवार को एक मंदिर में पांच जोड़ो की शादी होनी थी। लेकिन तेज बारिश के कारण पूरा कार्यक्रम डिले हो गया ।
Read More: इस औषधीय फसल की खेती करने से बदल जाएगी किस्मत, बेहद कम समय में हो जाएंगे मालामाल..
छाता भी बचा नहीं पाया बारिश से
Marriage Viral Video वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक शादी करने के लिए जोड़ा मंदिर की ओर जा रहा हैं। लेकिन बारिश और हवा इतनी तेज थी। उनका छाता भी उन्हे बचा नहीं पा रहा हैं। वीडियो को खुद ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया हैं। जिसमें उन्होने भारी बारिश के कारण शादी में रुकावट की जानकारी दी हैं।
ANI ने लिखी थी ये बात
Marriage Viral Video न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि चेन्नई के पुलियांथोप इलाके के अंजिनियर मंदिर में आज जलभराव की वजह से पांच शादियों में देरी हुई। जिन जोड़ों ने महीनों पहले ही अपनी शादी का कार्यक्रम निर्धारित किया था, मंदिर के अंदर जलभराव के कारण उन्हें लाइन में लगना पड़ा।
#WATCH | Tamil Nadu: 5 weddings that were scheduled at Anjineyar temple in Pulianthope were delayed due to rainfall today. Couples lined up for wedding ceremonies were drenched as they walked through the water logged inside the temple. These weddings were scheduled months ago. pic.twitter.com/OA96wQEiz2
— ANI (@ANI) November 11, 2022
भगवान नहीं चाहते कि शादी हो
Marriage Viral Video वीडियो में शादी के जोड़े को भीगते और मंदिर में भरे पानी को देख कर कहा जा सकता हैं। भगवान इस शादी के खिलाप हैं। लेकिन यह बिना सिर पैर वाली बात होगी। कुछ देर बाद पांचों व्यक्तियों की शादी संपन्न कराई गई। लेकिन जिस मुहूर्त पर शादी तय की गई थी , उस मुहूर्त में संभव नहीं हो पाया।
Video: पीटी शिक्षक को छात्र की मां और बहन ने…
3 weeks agoKiss ke liye fight: एक ही लड़के के लिए भिड़ी…
4 weeks ago