Anand Mahindra Viral Post : आनंद महिंद्रा को आजकल भला कौन नहीं जानता। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर बेहद अलग पोस्ट को शेयर करने के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिन पहले जहां एक बच्चे का वीडियो उन्होने शेयर किया था, जिसमें 700 रुपये में थार खरीदने की बात हो रही थी तो वहीं अब एक शख्स ने आनंद महिंद्रा से उन्ही का शेयर खरीदने के लिए 1 लाख रुपये मांगे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के @R41534672 नाम के अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए शख्स ने कहा है कि “सर जी मुझे 1 लाख रुपये चाहिए आपका शेयर खरीदने के लिए”। इस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘क्या आईडिया है सर जी। आपकी हिम्मत के लिए तालियां। पूछने में क्या जाता है?’
What an idea Sirji.
Aapki himmat ke liye Taaliyaan! Poochne mein kya jaata hai? 😀 https://t.co/respZDQXKl— anand mahindra (@anandmahindra) December 27, 2023
शख्स का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को 1 लाख 29 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कि क्या पता सामने वाला किसी दिन मूड में हो और मान ही जाए। वहीं, दूसरे ने लिखा की।आपका पैसा आप ही को देने की बात कर रहा है।
Follow us on your favorite platform: