Man demands Rs 1 lakh from Anand Mahindra

Anand Mahindra Viral Post: आनंद महिंद्रा से उन्हीं के शेयर खरीदने के लिए शख्स ने की पैसों की डिमांड, फिर जवाब में जो मिला… देखें यहां

आनंद महिंद्रा से उन्हीं के शेयर खरीदने के लिए शख्स ने की पैसों की डिमांड, फिर जवाब में जो मिला Man demands Rs 1 lakh from Anand Mahindra

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2023 / 01:56 PM IST
,
Published Date: December 27, 2023 1:56 pm IST

Anand Mahindra Viral Post : आनंद महिंद्रा को आजकल भला कौन नहीं जानता। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्‍सर बेहद अलग पोस्‍ट को शेयर करने के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिन पहले जहां एक बच्चे का वीडियो उन्होने शेयर किया था, जिसमें 700 रुपये में थार खरीदने की बात हो रही थी तो वहीं अब एक शख्स ने आनंद महिंद्रा से उन्ही का शेयर खरीदने के लिए 1 लाख रुपये मांगे हैं।

Read more: Agra Accident Video: नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद मची मुर्गों की लूट, मुर्गे लेकर भागते दिखे लोग, देखें वीडियो 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के @R41534672 नाम के अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए शख्स ने कहा है कि “सर जी मुझे 1 लाख रुपये चाहिए आपका शेयर खरीदने के लिए”। इस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘क्या आईडिया है सर जी। आपकी हिम्मत के लिए तालियां। पूछने में क्या जाता है?’

Read more: Pongal 2024: कब है पोंगल..? यहां देखें शुभ मुहूर्त और महत्व

शख्स का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को 1 लाख 29 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कि क्या पता सामने वाला किसी दिन मूड में हो और मान ही जाए। वहीं, दूसरे ने लिखा की।आपका पैसा आप ही को देने की बात कर रहा है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers