मध्य प्रदेश : शिकायतकर्ता को धमकाने के आरोप में बाघ अभयारण्य का अधिकारी निलंबित |

मध्य प्रदेश : शिकायतकर्ता को धमकाने के आरोप में बाघ अभयारण्य का अधिकारी निलंबित

मध्य प्रदेश : शिकायतकर्ता को धमकाने के आरोप में बाघ अभयारण्य का अधिकारी निलंबित

Edited By :  
Modified Date: September 8, 2024 / 01:29 PM IST
,
Published Date: September 8, 2024 1:29 pm IST

भोपाल, आठ सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश सरकार ने बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में तैनात एक वन अधिकारी को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर उसके खिलाफ शिकायत करने वाले व्यक्ति को धमकाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उमरिया जिले में स्थित बीटीआर में तैनात सहायक वन संरक्षक दिलीप कुमार मराठा शिकायतकर्ता को धमकाते और उसके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।

बयान के अनुसार, राज्य सरकार ने मराठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसमें कहा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान मराठा को भोपाल स्थित वन विभाग मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

भाषा योगेश पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers