मध्यप्रदेश सरकार शहीद जवान की पत्नी और माता-पिता के बीच अनुग्रह राशि आधा-आधा बांटेगी: मुख्यमंत्री |

मध्यप्रदेश सरकार शहीद जवान की पत्नी और माता-पिता के बीच अनुग्रह राशि आधा-आधा बांटेगी: मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश सरकार शहीद जवान की पत्नी और माता-पिता के बीच अनुग्रह राशि आधा-आधा बांटेगी: मुख्यमंत्री

:   Modified Date:  July 19, 2024 / 10:29 PM IST, Published Date : July 19, 2024/10:29 pm IST

भोपाल, 19 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य पुलिस के किसी जवान के शहीद होने की स्थिति में दी जाने वाली एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि मृतक की पत्नी और माता-पिता के बीच बराबर-बराबर बांटी जाएगी।

मुख्यमंत्री के हवाले से शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने निर्णय लिया है कि राज्य पुलिस के किसी जवान के शहीद होने की स्थिति में दी जाने वाली एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि उसकी पत्नी और माता-पिता के बीच 50:50 के अनुपात में बांटी जाएगी।’

यह निर्णय हाल में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता द्वारा दिवंगत अधिकारी की पत्नी के कथित तौर पर घर से चले जाने के बाद ‘नेक्स्ट ऑफ किन’ (एनओके) नियमों में संशोधन की मांग किये जाने पर उठे विवाद के मद्देनजर महत्वपूर्ण है।

शहीद कैप्टन को सेना चिकित्सा कोर में कमीशन दिया गया था और उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने की घटना से जूझते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए और उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)