मप्र में अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर, मंत्रिमंडल ने 52 साल पुराना नियम समाप्त किया |

मप्र में अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर, मंत्रिमंडल ने 52 साल पुराना नियम समाप्त किया

मप्र में अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर, मंत्रिमंडल ने 52 साल पुराना नियम समाप्त किया

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 03:54 PM IST, Published Date : June 25, 2024/3:54 pm IST

भोपाल, 25 जून (भाषा) मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को निर्णय लिया कि राज्य के मंत्रियों को अपना आयकर स्वयं अदा करना होगा और इसका भुगतान राज्य सरकार नहीं करेगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल ने 1972 के नियम को समाप्त करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत राज्य सरकार मंत्रियों के वेतन और भत्तों पर आयकर का भुगतान करती थी।

यादव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि सभी मंत्री अपने वेतन और भत्तों पर आयकर का भुगतान करेंगे।

राज्य के नगर प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि मंत्री अपना आयकर स्वयं अदा करें।

उन्होंने कहा कि सुझाव स्वीकार कर लिया गया और इस संबंध में निर्णय लिया गया।

भाषा

अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)