नई दिल्ली । Know how and when was YouTube created? यूट्यूब आज के टाइम में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। दुनिया का हर चौथा व्यक्ति हर एक मिनट में यूट्यूब में कुछ ना कुछ सर्च करते रहता हैं। आज लोग यूट्यूब में अपना चैनल बनाकर महीने के लाखों करोड़ो कमा रहे हैं। भुवन बाम, राउंड टू हेल, कैरीमिनाटी और टी सीरीज जैसी कंपनियां यूट्यूब में सबसे ज्यादा पैसे कमाती हैं। टी सीरीज दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल हैं। उनके 200 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
Know how and when was YouTube created? ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि यूट्यूब के मालिक इन ऐप से कितने कमाते है या फिर यूट्यूब के निर्माण करने वाले मल्टी मिलिनयर होंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भा नहीं है। यूट्यूब बनाने वाले लोग आज के टाइम में पाइ पाइ के मोहताज हो गए हैं।
Read more : एक दूजे के हुए गुरप्रीत और भगवंत मान, सामने आई न्यूली मैरिड कपल की पहली तस्वीरें
Know how and when was YouTube created? यूट्यूब का निर्माण 14 फरवरी 2005 को 3 जवान लड़कों ने मिलकर किया था। इनके नाम थे जावेद करीम, स्टीव चैन और चाड हरली। निर्माण के पश्चात जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब पर पहला वीडियो डाला जिसका टाइटल था Me at the zoo, इस वीडियो को अब तक 221 मिलीयन व्यूज प्राप्त हो चुके हैं। निर्माण के पश्चात अक्टूबर 2006 में इन तीनों ने यूट्यूब को 1.6 मिलियन डॉलर में गूगल को बेच दिया।
Read more : मौत बनकर आकाश से गिरी बिजली, तीन की मौत, तीन अन्य घायल
Know how and when was YouTube created? इन तीनों ही दोस्तों ने PayPal कंपनी में काम करते हुए यूट्यूब का आईडिया खोजा और उसका निर्माण पूरा किया। निर्माण के बाद जावेद करीम को यूट्यूब में कोई ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि वह उस समय अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते थे और एक प्रोफेसर बनना चाहते थे।