नई दिल्ली। Type C चार्जर का चलन धीरे धीरे बढ़ रहा है। आज के समय में लॉन्च होने वाली हर चौथे स्मार्टफोन के चार्जर अब Type C आ रहे है। मार्केट में अब USB Type C Port की डिमांड बढ़ती जा रही है। स्मार्टफोन के अलावा अब कई प्रकार के कैमरे, कम्पयूटर और लैपटॉप में USB Type C Port का आ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़े : सिनेमाघरों में तहलका मचा रही अमिताभ बच्चन की ये फिल्म, कमाई देखकर उड़ जाएंगे होश.. .
उपभोक्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार को हुई अहम बैठकर में स्टेकहोल्डर्स ने स्मार्ट डिवाइस के लिए एक सामान्य चार्जिंग पोर्ट पर सहमति जताई है। सहमित मिलने के बाद अब एक ही कॉमन चार्जिंग पोर्ट का रास्ता आसान होता नजर आ रहा है। बुधवार को हुई इस अहम बैठक में IIT कानपुर, FICCI, पर्यावरण मंत्रालय, महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। कुछ समय पहले यूरोपियन यूनियन (EU) ने भी कहा था कि सभी डिवाइस के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट (स्टैंडर्ड) को अपनाया जाना चाहिए।