girl pregnant at the age of 13

‘किसी बात का पछतावा नहीं’ 13 साल की उम्र में मां बनी ये लड़की, अब सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका

girl pregnant at the age of 13 ब्रिटेन की एक युवा महिला ने दावा किया है कि वो महज 13 साल की उम्र में मां बन गई थीं।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: November 21, 2022 4:51 pm IST

girl pregnant at the age of 13: ब्रिटेन की एक युवा महिला ने दावा किया है कि वो महज 13 साल की उम्र में मां बन गई थीं। उनके मुताबिक ये उनके जीवन में अब तक का सबसे अच्छा फैसला था। ओलिविया रोज नाम कि महिला ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह इतनी कम उम्र में गर्भवती हैं, तो कई लोगों ने सवाल किया कि क्या उन्हें बच्चे को रखना चाहिए या गर्भपात करवाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने गर्भावस्था को आगे बढ़ाने का फैसला किया और 14 साल की उम्र में बच्चे जन्म दिया। लेकिन वो कहती हैं कि उन्हें किसी बात का पछतावा नहीं है।

Read more: Chitrangada Singh: चित्रांगदा सिंह ने दिखाया हुस्न का जलवा, फैंस हुए मदहोश, कहा- काश आप हमारे होते! 

13 साल की लड़की ने किया खुलासा

ब्रिटिश अखबार डेली स्टार के मुताबिक अब 19 साल की ये मां सोशल मीडिया की स्टार बन गई है। उनके टिकटॉक अकाउंट पर 52 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि उनके वीडियोज पर अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला कि वह गर्भवती है, तो लोगों ने उससे कहा: “क्या आप पक्का हैं कि आप बच्चे को रखना चाहते हैं। आप केवल 13 साल की हैं’ जिस पर ओलिविया ने कहा: ‘हां’

मेरी सबसे अच्छी दोस्त

girl pregnant at the age of 13: ओलिविया ने आगे कहा, ‘मुझे किसी बात का पछतावा नहीं है क्योंकि यह मेरे साथ हुई सबसे अच्छी बात है। ये जीवन के लिए मेरी सबसे अच्छी दोस्त है।’ टिकटॉक यूज़र ओलिविया की कहानी पर लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ लोगों ने उनके फैसले को सही ठहराया है जबकि अन्य ने कहा कि वह निश्चित रूप से बहुत छोटी थी।

Read more: बेबाक हुई एक्ट्रेस, ब्रेकअप के बाद अब इस मिस्ट्री मैन को कर रहीं डेट, फैंस ने कहा… 

लोग कर ऐसी बातें

girl pregnant at the age of 13: एक यूज़र ने कहा ‘वह सुंदर है, आप एक मजेदार जीवन जी रहे हैं’ एक और ने कहा, ’15 साल की उम्र में बच्चे के साथ आने से, मुझे पता है कि यह कितना दर्दनाक हो सकता है, मुझे आशा है कि आप ठीक हैं और आपकी बेटी बहुत खूबसूरत है”। एक तीसरे ने टिप्पणी की,‘यह बहुत प्यारा है, वह अपनी मां के साथ अपनी सबसे अच्छी दोस्त के रूप में बड़ी होने जा रही है। चलते रहो, मुझे लगता है कि तुम कमाल कर रहे हो।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers