नई दिल्ली। ट्विटर में इन दिनों फेक अकाउंट की वास्तविक संख्या को लेकर जमकर विवाद चल रहा है। इसी बीच जैक डोर्सी ने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पद छोड़ दिया है। उन्होंने पिछले साल नवंबर माह में ceo का पद छोड़ा था। अब डोर्सी अपने फाइनेंशियल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म ब्लॉक (पहले स्क्वायर) पर फोकस कर रहे हैं। डोर्सी के बोर्ड से बाहर निकलने से एक युग का अंत हो गया। मस्क के टेकओवर की डील के बाद ट्विटर के CEO के रूप में लौटने बात को खारिज कर दिया था।
Read more : शिक्षक के पद पर निकली बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
ट्विटर का भविष्य फिलहाल खतरे में है। टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की है। उन्होंने 17 मई को इस डील को होल्ड करने की घोषणा की थी। मस्क का कहना है कि जब तक ट्विटर इस बात को साबित नहीं कर देता कि उसके स्पैम अकाउंट की संख्या 5% से कम है तब तक डील होल्ड पर रहेगी।