Controversial video of famous Kulhad Pizza couple goes viral

विवादों में आया मशहूर Kulhad pizza Couple, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Controversial video of famous Kulhad Pizza couple goes viral यह कुल्हड़ पिज्जा कपल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: November 22, 2022 10:30 pm IST

Controversial video of famous Kulhad Pizza couple: जालंधर। जालंधर के नकोदर रोड स्थित फ्रेश बाइट के मशहूर पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल यह कुल्हड़ पिज्जा कपल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपनी वीडियो के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में पिज्जा कपल हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं।

Read more: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रेस्टोरेंट का 37 साल पुराना बिल, देखिए क्या थी कीमत 

सोशल मीडिया पर लगाई पाबंदी

Controversial video of famous Kulhad Pizza couple: आपको बता दें पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में बंदूक कल्चर खत्म कर अमन-शांति तथा आपसी भाईचारा बरकरार रखने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने तथा हथियारों के साथ अपनी फोटो व वीडियो डालने पर पाबंदी लगाई हुई है। इसके साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं।

Read more: बजाज ने लॉन्च किया 150 cc बाइक का नया मॉडल, धांसू फीचर के साथ देखें कीमत 

पिज्जा कपल के साथ के साथ हुआ हंगामा

Controversial video of famous Kulhad Pizza couple: आपको यह भी बता दें मशहूर पिज्जा कपल के साथ पहले मौहल्लावासियों द्वारा जमकर हंगामा करने का मामला सामने आया था। दरअसल, हंगामा करने का कारण मोहल्लावासियों को आ रही ट्रैफिक जाम की परेशानी थी। मोहल्ला वासियों का कहना था कि यहां लोग खाने-पीने के लिए आकर खड़े रहते हैं और अपनी बाईक को भी रास्ते में लगा देते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers