wedding | wedding bell was ringing One floor of the building was submerge

बज रही थी शादी की शहनाई, नदी में अचानक आई बाढ़ से डूब गई भवन की एक मंजिल, 60 बाराती फंसे

मध्य प्रदेश : विवाह समारोह में घुसा क्वारी नदी का पानी, 60 लोग फंसे, बचाव अभियान जारी One floor of the building was submerged by the sudden flood in the river 60 wedding processions including bride and groom stranded

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : August 2, 2021/3:41 pm IST

श्योपुर (मप्र), दो अगस्त । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर बस स्टैंड पर बने एक विवाह भवन में बाढ़ का पानी घुस जाने से विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे करीब 60 लोग फंस गए। भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम जुटी हुई है। विजयपुर के उपमंडलीय अधिकारी (एसडीएम) नीरज शर्मा ने बताया, ‘‘लगातार जारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। विजयपुर में क्वारी नदी के पास विवाह भवन में एक कार्यक्रम चल रहा था। भवन की दीवार टूट जाने से इसके एक मंजिल तक क्वारी नदी का पानी भर गया है, जिससे कार्यक्रम में शामिल 50 से 60 लोग फंस गए हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सभी लोग भवन की दूसरी मंजिल पर चले गए हैं। बचाव अभियान चलाकर इनमें से कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाकी सभी को भी जल्द वहां से निकाल लिया जाएगा।’’

Read More News: बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े ठगी, पत्थर से भरी पोटली पकड़ाकर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए शातिर

शर्मा ने बताया कि इस भवन में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि जिस भवन में यह विवाह समारोह चल रहा था, वह दो मंजिला है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, विजयपुर में अन्य निचली बस्तियों के घरों एवं दुकानों में भी बाढ़ का पानी भर गया है और वहां से भी सात से आठ लोगों को बचाव अभियान चला कर सुरक्षित निकाला गया है। मालूम हो कि श्योपुर जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले लगातार उफान पर हैं। विजयपुर की पार्वती नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और इस नदी के ऊपर बने छोटे एवं बड़े पुल जलमग्न हो गए हैं, जिससे पार्वती नदी का पानी अब क्वारी नदी में भी आ रहा है।
Read More News:  9 अगस्त तक लॉकडाउन, साप्ताहिक बाजार सहित कई सुविधाओं पर लगा प्रतिबंध, यहां लिया गया फैसला

भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल कार्यालय के अनुसार विजयपुर में पिछले 24 घंटों में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 16 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। विजयपुर, श्योपुर जिला मुख्यालय से करीब 125 किलोमीटर दूर है।