Propose Shayari in Hindi | अपने प्यार का इज़हार इन शायरियों से करें |

Propose Shayari in Hindi | अपने प्यार का इज़हार इन शायरियों से करें

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2024 / 10:30 AM IST
,
Published Date: September 3, 2024 10:29 am IST

अगर आप किसी से प्यार करते हैं लेकिन अपने दिल की बात सीधे कहने में हिचकिचाते हैं, और शायरी के ज़रिए अपने जज़्बात बयां करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं।

इन शायरी को पढ़कर आपका प्यार आपके प्रस्ताव को जरूर स्वीकार करेगा। तो, अब देर किस बात की? जल्दी से इन ‘propose shayari’ और ‘Propose shayari for GF’ को पढ़ें और अपने दिल की बात अपने लव के साथ शेयर करें!

Propose Shayari in Hindi

 

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का।

 

गुलाब को कहते हैं हिंदी में रोज
बन जाओ मेरी गर्लफ्रेंड मैं करता हूं आपको प्रपोज..!!

 

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम
तुम्हारी यादें,
इसलिये मेरी जिंदगी का
दूसरा नाम हो तुम।

 

अपने मतलब के लिए कभी किसी से प्यार मत करना
क्या पता वह आपको बिना मतलब के प्यार करता हो..!!

 

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जन उनकी झुकी पलकें,
मोहब्बत का इजहार करती हैं!

 

मैंने निभाया है हर रिश्ता वफादारी से
यकीन मानो मेरा कुछ नहीं मिलता वफादारी से..!!

 

हमेशा मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया।
मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपनी तरफ रखना चाहता हूं।
कृपया मुझे और मेरे प्यार को स्वीकार करें!

 

हाथों में रोज लेकर कहता हूं तुमसे
तुम्हारे बिना जिया नहीं अब हमसे..!!

 

प्यार का इजहार कर देना,
वरना एक खामोशी,
जिंदगी भर का इंतजार बन जाती है!

 

आँखे तुम्हारी कतय जहर है
अदा का तो क्या कहना
उसने तो सबके दिल पे ढाया कहर है..!!

 

Propose Shayari for Girlfriend

 

इस दिल की जमीं को तुम्हारे नाम करता हूं,
हाँ, बेइंतहा इश्क है तुमसे.
इजहार सरेआम करता हूं….।।

 

इश्क की अदा बड़ी निराली है गालिब
नैनो में बसकर कब दिल में
उतर जाए पता नही चलता..!!

 

हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना।

 

प्रेमिका से मिलन प्रेमिका के पांव पर
ठंडे मरहम सा सुकून
भर देता है..!!

 

दिल करता हैं ज़िन्दगी दे दू तुझे,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ दे दू तुझे,
दे अगर तू मुझपे भरोसा
अपने साथ का,
तो यकीन मनो
अपनी सांसे भी दे दू तुझे।

 

मुझे हो गयी है इश्क़ की बीमारी
इसलिए अब हर वक्त जरुरत है तुम्हारी..!!

 

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम तुम्हारी यादें,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

 

लोग बनते होंगे हम दर्द
मैं तो तुम्हारा सर दर्द बनूंगी..!!

 

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का !

 

ना गिफ्ट की तमन्ना ना ही ROSE चाहिए
मैं तो बस तेरा दीवाना हूं
एक KISS हर रोज चाहिए..!!

 

Propose Shayari for Boyfriend

 

दिल करता हैं ज़िन्दगी दे दू तुझे,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ दे दू तुझे,
दे अगर तू मुझपे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मनो अपनी सांसे भी दे दू तुझे।

 

खुदा से आपकी सलामती की इबादत है
एक लड़की है जनाब
जिसकी हमें ताउम्र चाहत है..!!

 

अगर मैं कुछ बोल ना पाउ तो तुम्ही होठ पढ़ लिया करो,
हाल-ए-दिल बयां ना कर पाउ तो तुम ही समझ लिया करो !

 

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये प्यार का।

 

दिल हथेली पर रखकर इज़हार-ऐ-मोहब्बत कर रहा हु
अगर अच्छा लगे हमारा दिल तो क़ुबूल कर लेना !

 

हमसफ़र बनकर हमदम
मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है
कह दो ना।

 

इस इश्क़ ने हमे मगरूर कर दिया
हर खुशी से बहुत दूर कर दिया
सोचा नहीं था कभी हमे इश्क़ होगा
पर आपके नजरों ने मजबूर कर दिया !