Boys की शायरी हमेशा से ही युवा दिलों की भावनाओं को express करने का एक अद्भुत तरीका रही है। यह न केवल उनके विचारों को व्यक्त करती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास, सपनों और जीवन के प्रति उनके दृष्टिकोण को भी दर्शाती है। इस article में हम लड़कों की शायरी की खासियतों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो उनकी अनूठी सोच और व्यक्तित्व को उजागर करती है। इन Boys Attitude Shayari में ना केवल मजाकिया लहजा होता है, बल्कि कभी-कभी गहरी emoyions भी छिपी होती हैं, जो पढ़ने वाले को सोचने पर मजबूर कर देती हैं।
उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से।
जालिम दुनिया में ऊंचा नाम है
जलती है दुनिया हमसे जलाना हमारा काम है
पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी? ….
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी
साथ चलता हूं मगर अकेला चलता हूं, दोस्तों से बात करता हूं पर चुप्पी साथ रखता हूं।
मुझ जैसा बनने की कोशिश मत करो तुम्हें पता नहीं चलेगा कि तुम्हारी जिंदगी कब बंजर हो जाएगी
ना ताकत है ना दम है मेरे पास,
फिर भी खुश हूँ कि मेरे पास इरादे हैं बदलने के।
यह जमाना जलेगा हमसे हम और जलाएंगे
हमारे पहले भी दुश्मन बहुत थे हम और बनाएंगे
बहोत शरीफ हु में,
जब तक कोई उंगली ना करे।
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है !
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों !!
हर शख़्स मेरी औकात नहीं जानता, मैं किसी का भी शिकार नहीं बनता, मेरा attitude देख कर लोग कहते हैं ‘वाह रे दुनिया वाह’।
हम तो वो हैं जो अपने दम पे बादशाह बने हैं
नाम सिर्फ आँखों में होता है,
दिल से हमेशा सीधे लोग होते हैं।
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं, वहा से उठकर जाना भी सीखो।
मैं जिनको पसंद हूं वो अपना हाथ ऊंचा करें
और मैं जिनको नहीं पसंद वो अपना #Standard ऊंचा करें
शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं।
ज़िन्दगी की हर मुश्किल को चुनौती समझता हूं, हर आने वाली मुसीबत से लड़ता रहता हूं।
मुझे समझना तेरे बस की बात नही सोच बुलंद कर या सोचना छोड़ दें
कुछ लोग जाने क्यूँ रिश्तों का मोल नहीं समझते,
उन्हें तो सिर्फ सिक्के की चमक नजर आती है।
Follow us on your favorite platform: