Attitude Shayari in hindi for Girls and Boys [Latest] |

Attitude Shayari in hindi for Girls and Boys [Latest]

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 10:14 AM IST
,
Published Date: September 11, 2024 10:14 am IST

Welcome to attitude shayari blogpost, here we have amazing shayari collection for you. We hope you will love this post and we request you to share this post with your friends and family. Here are some amazing attitude shayari for you to represent your attitude style.

Attitude Shayari in hindi

उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से।

हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।

जलने लगा है जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा.

क्या कहाँ मेरा खौफ नहीं
नशे में हो या जीने का शौक नहीं.

Look ही Attitude वाला है
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे।

अच्छा नही अजीब हूँ मै
बच्चा नही बद्तमीज हूँ मै

परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी…!!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !

हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है..!!!

नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी..!!!

अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं, वहा से उठकर जाना भी सीखो।

खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं.

जब कोई नजरअंदाज करे
तो नजर आना ही छोड़ दो !!

सब्र कोई कमजोरी नहीं होती
ये वो ताकत है जो सब में नहीं होती।

वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से…!!!

 
Flowers