2 line shayari: Check these selected shayari in hindi |

2 line shayari: Check these selected shayari in hindi

Edited By :  
Modified Date: September 26, 2024 / 11:12 AM IST
,
Published Date: September 26, 2024 11:12 am IST

Hey guys how are you? thanks for selecting this article. Here in this article we are sharing about 2 line shayari written by our writers in hindi. 2 line shayari is important for motivation and to move forword in life. Read and enjoy, don’t forget to share it with your friends.

2 line shayari

जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा।

अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर
सो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती है

न जाने किस हुनर को शायरी कहते हो तुम हम तो वो लिखते हैं जो तुमसे कह नहीं पाते।

सब कुछ मिला इस शहर हमें, मगर सुकून नहीं मिला,
में तलाशता रहा हवाओं में, मगर तेरे खुश्बू नहीं मिला ।

जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा।

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।

खतम हो गई कहानी, बस कुछ अलफाज बाकी हैं
एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी है

तेरी इश्क़ के स्याही उतार दिया मैंने मेरे दिल के पन्नों पर,
अब इत्र-इत्र के खुश्बू सा बहता तेरा नाम इन धड़कनों पर

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।

ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !

इतने लड़ते झगड़ते बीते वक्त हमारा कि
हम रह ना पाए एक-दूसरे को देखें बगैर

कोई उम्मीद नहीं थी हमें उनसे मुहब्बत की
एक ज़िद थी कि दिल टूटे तो सिर्फ उनके हाथ से टूटे

मत खोलना मेरी किस्मत की किताबों को हर उस शख्स ने दिल दुखाया है, जिस पे नाज़ था

यह जो रातो का नींद कहीं खो गया था,
मेरा तेरी आंखों के बिस्तर पर मिला है, मुझे !

इतने लड़ते झगड़ते बीते वक्त हमारा कि
हम रह ना पाए एक-दूसरे को देखें बगैर

कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं !

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers