IBC24 Shakti Samman 2024: शिल्पा शेट्टी ने IBC24 के मंच पर शेयर की अपनी जिंदगी की अहम बातें, बोलीं- औरत होना ही अपने आप में एक सुपर पॉवर |

IBC24 Shakti Samman 2024: शिल्पा शेट्टी ने IBC24 के मंच पर शेयर की अपनी जिंदगी की अहम बातें, बोलीं- औरत होना ही अपने आप में एक सुपर पॉवर

IBC24 Shakti Samman 2024: शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है। उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन में कभी कुछ छुपाया नहीं है। शिल्पा शेट्टी ने कहा कि मैं एक ही बात पर विश्वास करती हूं कि खाओ पियो और मस्त रहो।

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2024 / 08:50 PM IST
,
Published Date: April 5, 2024 8:50 pm IST

IBC24 Shakti Samman 2024: रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित आईबीसी24 के ‘शक्ति सम्मान’ कार्यक्रम में पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने आईबीसी 24 के साथ बात करते हुए अपनी जिंदगी की कई अहम बातों को शेयर किया। शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है। उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन में कभी कुछ छुपाया नहीं है। शिल्पा शेट्टी ने कहा कि मैं एक ही बात पर विश्वास करती हूं कि खाओ पियो और मस्त रहो।

उन्होंने कहा कि जीवन में शरीर को स्वस्थ रखना फिट रखना भी बहुत जरूरी है, यदि आप फिट रहोगे तो आप स्वस्थ रहोगे। इसी को ध्यान में रखकर मैं काम करती हूं, शिल्पा शेट्टी ने कहा मैंने अपनी जिंदगी से सारी सफेद चीजों को हटा दिया है। क्योंकि लाइफ में अवेयरनेस बहुत जरूरी है। उनसे जब पूछा गया कि शिल्पा शेट्टी कुछ ना कुछ अक्सर खाती रहती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं सफेद चीजें खाना छोड़ दिया है, जिससे मेरी लाइफ से शुगर दूर रहे, लेकिन कुछ ना कुछ थोड़ी देर में खाती रहती हूं यह बात सही है।

read more: IBC24 Shakti Samman 2024: पूरे संर्घष में बीता बचपन..पिता ने पूरा किया डॉक्टर बनने का सपना, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने डॉ. पूजा हलधर को किया सम्मानित 

बता दें कि शिल्पा शेट्टी एक सफल एक्ट्रेस के साथ ही फिटनेस और योगा में काफी विश्वास रखती हैं। वह एक सफल उद्यमी भी हैं। शिल्पा शेट्टी ने IBC24 के साथ अपनी कई बातें शेयर की। इस दौरान उन्होंने अपनी फेवरेट चीजों के विषय में भी जानकारी दी। शिल्पा शेट्टी ने कहा कि औरत होना ही अपने आप में एक सुपर पॉवर है। शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा, उन्होंने आईबीसी24 का धन्यवाद भी अदा किया। शिल्पा ने कह कि महिलाएं अपने जीवन में अपने दम पर आगे बढ़ रही हैं, यह देखते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन में जागरूक होना बहुत जरूरी है।

read more: IBC24 Shakti Samman 2024 : सेवा के जरिए समाज में बदलाव की मुहिम, 22 सालों से आदिवासी क्षेत्रों में रजिया खान कर रही काम, IBC24 ने शक्ति सम्मान से किया सम्मानित 

शिल्पा शेट्टी ने और क्या कहा आप नीचे इस वीडियो में उनका पूरा साक्षात्कार सुन सकते हैं ।

 
Flowers