Udne Ki Aasha Written Update 15 April 2025: देशमुख परिवार में होगी कमरे की लड़ाई, तेजस की जमकर क्लास लगाएगा सचिन |

Udne Ki Aasha Written Update 15 April 2025: देशमुख परिवार में होगी कमरे की लड़ाई, तेजस की जमकर क्लास लगाएगा सचिन

Udne Ki Aasha Written Update 15 April 2025: देशमुख परिवार में होगी कमरे की लड़ाई, तेजस की जमकर क्लास लगाएगा सचिन

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 01:56 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 1:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तीनों पोतों को महीने में एक बार बेडरूम यूज करने की सलाह देगी आजी
  • कमरे में सोने के लिए सचिन और तेजस के बीच होगी नोकझोंक
  • सचिन को खूब परेशान करेगा तेजस

Udne Ki Aasha Written Update 15 April 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ अभी टीआरपी में नंबर 1 पर चल रही है। सीरियल में अब बेडरूम की लड़ाई देखने को मिलेगी। आज के एपिसोड की शुरुआत आजी से होगी जो अपने तीनों पोतों को महीने में एक बार बेडरूम यूज करने की सलाह देगी ताकि उनके बीच समानता बनी रहे।  दरअसल, घर में तीन कमरे होने के कारण कुछ समय से सचिन और सायली डाइनिंग हॉल में सो रहे हैं। परेश ने घर में एक नया कमरा बनवाने की प्लानिंग की है, लेकिन तब तक के लिए आजी ने रूम बदल-बदलकर सोने का सुझाव दिया है। 

Read More: TMKOC Big Update: ‘दयाबेन’ की वापसी पर असित मोदी ने लगाई मुहर! कहा – ‘जल्द ही उनसे मिलने..’ 

आजी के इस फैसले से तेजस और रेणुका दोनों ही परेशान हो जाएंगे। रेणुका से आजी कहेगी की वह अपना पक्षपात खत्म करे, तभी परिवार के सदस्यों में एकता आएगी। पहले तो सचिन और सायली की जगह आकाश और रिया छत पर सोएंगे। तेजस इस फैसले से अग्री नहीं होगा, लेकिन आजी उनसे अपनी बात मानने पर जोर देगी। अपने कमरे में आकर तेजस आजी के फैसले से बहुत परेशान होगा, क्योंकि वो अपनी नींद के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहता। इसी बीच रोशनी उससे कहेगी कि अपनी सास और दादी के साथ रिश्ता अच्छा बनाए रखने के लिए उन्हें ये करना होगा। इसी बीच दुकान का नाम रेणुका रखने की भी बात करेगी। दोनों की बाते सुनकर रेणुका खुश हो जाएगी।

Read More: Jewel Thief Trailer Out: चोर और अंडरवर्ल्ड डॉन के बीच होगा क्लैश, सैफ अली खान की नई वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज 

इधर, सायली कमरे की वजह से किसी भी तरह के झमेले में नहीं पडना चाहेगी ये सोचकर की उनकी वजह से दूसरों को परेशानी होगी। तभी आजी उसे आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए कहेगी। आगे आप देखेंगे कि तेजस अपने बिजनेस के बारे में अपने दोस्त कार्तिक को बताएगा, जिससे उसका दोस्त तेजस की कामयाबी और भाग्य की तारीफ करेगा। दूसरी ओर रोशनी भी शिखा के साथ अपना बिजनेस खोजने की प्लानिंग करेगी और बहुत बड़ी कामयाबी का सपना देखेगी। रोशनी तेजस से मिलेगी और फिर दोनों अपने शोरूम के लिए विज़िटिंग कार्ड ऑर्डर करने बाजार जाएंगे।

Read More: Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के भाईजान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज में लिखा- ‘घर में घुसकर मारेंगे…’ 

रात होते ही जब तेजस की डाइनिंग हॉल में सोने की बारी आएगी तो वह अपने कमरे में सोने चला जाएगा, तभी रोशनी अपने पति को आजी के बनाए नियम की बात कहेगी। तेजस अपने कमरे से बाहर जाने के लिए तैयार ही नहीं होगा। इसी बीच सायली को डाइनिंग हॉल में बिस्तर लगाता देख सचिन गुस्से में आ जाएगा और तेजस को कमरे से बाहर आने के लिए आवाज देगा। जैसे ही तेजस और रोशनी अपने कमरे से बाहर आएंगे सचिन दोनों का खूब मजाक उड़ाएगा। ये तमाशा देख परेश आकर उनसे आपस में बात कर मामला  सुलझाने के लिए कहेगा।

Read More: Saiee Manjrekar Hot Pic: सई मांजरेकर ने अनारकली सूट में दिखाया हुस्न का जलवा

Udne Ki Aasha Written Update 15 April 2025: आखिरकार सचिन और सायल रोशनी के कमरे में सोएंगे, लेकिन तेज उन्हें किसी न किसी चीज के लिए परेशान करेगा। सचिन तेजस के इस व्यवहार के लिए चिढ़ जाएगा। यही एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि सचिन और सायली मिक्सर ग्राइंडर खरीदने के लिए तेजस के शोरूम में आएंगे, लेकिन वहां उन दोनों की बेइज्जती की जाएगी।