TMKOC Latest Episode Update : सोनी सब चैनल का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो पूरे देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। ये शो अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चंपक चाचा उड़ते-उड़ते गायब जाएंगे, कहीं भी दिखाई नहीं देंगे। चालू पांडे, जेठालाल को अश्वासन देंगे कि उन्होंने मुंबई की पूरी पुलिस टीम को बापूजी को ढूढने में लगा दिया हैं, जिसके बाद सब लोग गोकुलधाम लौट जाते हैं।
इन सभी के चलते गोकुलधाम में जेठालाल का शाला सुंदर पहुंच जाएगा और कहेगा मैं आप लोगो के साथ होता तो बापूजी कभी नहीं उड़ते। मैं उन्हें उड़ने से बचा लेता। तभी जेठालाल पूछेंगे कि तुझे कैसे पता चला कि बापू जी उड़ गये हैं। सुंदर बताएगा कि रीटा रिपोर्टर की खबर देखकर इस घटना के बारे में पता चला। अब देखना होगा कि आगे बापूजी को बचाने के लिए कौन से नये ट्विस्ट, हंगामा देखने को मिलेगा।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि नए साल की पार्टी के दौरान चंपक चाचा हवा में उड़ जाते हैं। बापूजी हवा और गुब्बारों की वजह से मुंबई की ऊंची इमारतों के बीच उड़ते चले जाते हैं। जेठालाल से लेकर टप्पू सेना तक सभी उनका पीछा करते हैं। जेठालाल स्पेक्टर चालू पांडे को पूरी घटना के बारे में बताते हैं और चालू पांडे भी अपने पुलिस टीम के साथ बापू जी को ढूढने में मदद करते हैं।
इधर रीटा रिपोर्टर पूरे देश को ब्रेकिंग न्यूज में चाचाजी को गुब्बारों से लटका हुआ कैमरे पर दिखाती है। वह आसमान में उड़ते जा रहे हैं और सभी से मदद मांग रहे हैं। तभी गुब्बारा समंदर की तरफ जाने लगता हैं। तभी चंपक चाचा के ऊपर से हेलीकॉप्टर निकलता हैं जिससे वो डर जाते हैं। फिर अचानक चंपक चाचा दिखाई देना बंद हो जाते हैं। जेठालाल परेशान होने लगता हैं। तभी अय्यर कहता हैं कि चंपक चाचा उड़ते-उड़ते संमुदर के पास दुबई, कतर अन्य जगहों में भी जा सकते हैं। जिसके बाद जेठालाल की चिंता बढ़ जाती है।