Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Update 21 March 2025| Photo Credit: sonyliv
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Update 20 March 2025: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो 16 सालों से दर्शकों को अपनी ओर बांधे हुए हैं। हालांकि, शो से काफी पुराने किरदार ने अलविदा कह दिया है। बीच में टीआरपी में शो ने बहुत उतार चढ़ाव देखें, लेकिन अब साल 2025 के 10वें हफ्ते में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दूसरे नंबर पर जगह बना ली है। वहीं, अब शो का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार रहेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, जल्द ही एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है।
महिला मंडली की भूतनाथ से होगी बातचीत
लेटेस्ट एपिसोड शो में दिखाया जाएगा कि गोकुलधाम सोसाइटी की महिला मंडली सब्जी लेने के लिए जमा होगी। इस दौरान वह सुनीता सब्जी वाली से बातें करती है। सुनीता बताती है कि, वह आज लेट हो गई क्योंकि वह अपने बच्चे के स्कूल गई थी। सब्जी वाले ठेले के पास, भूतनाथ जी आते हैं तभी उनसे अंजलि पूछती है कि, वर्मा जी के घर का काम कब तक चलेगा। इसपर भूतनाथ कहता है कि बस कुछ दिन और।
वर्मा जी के घर कौन आ रहा?
वहीं, बबीता पूछती है कि वर्मा जी का घर अब कैसा दिख रहा है। भूतनाथ बताएगा है कि मस्त बना है। इसमें देसी-विदेशी फ्यूजन किया गया है, जो देखेगा वह सिर्फ देखता ही रह जाएगा। महिला मंडली उनसे पूछती है कि, उनके घर कौन रहने आने वाला है। हालांकि भूतनाथ कहता है कि इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन बहुत जल्द इसके बारे में पता चल जाएगा। बबीता जी कहती है कि जो भी रहने आए, उनकी महिला मंडली को तो एक नया सदस्य मिलने वाला है।
सायरन से परेशान होगी गोकुलधाम सोसाइटी
शो में दिखाया जाएगा कि एक मजदूर वर्मा जी के घर से निकल कर आएगा और उनके घर की चाबी माधवी भाभी को देगा। महिला मंडली की औरतें वर्मा जी के घर की तारीफ सुनकर उसे देखने का प्लान करेंगी। वह सभी उसके फ्लैट में जाएंगी। जैसे ही माधवी भाभी उसके घर का दरवाजा खोलेगी, एक सायरन बजने लगेगा। वह सायरन बंद ही नहीं होगा। महिला मंडली की औरतें घबरा वहां से भाग जाएंगी। पूरी सोसोइटी वाले इस सायरन से परेशान हो जाएगी तभी सायरन बंद करने के लिए नये मेहमान की एंट्री होगी।