Kanya Sumangala Yojana

Kanya Sumangala Yojana : क्या है कन्या सुमंगला योजना? विवाह तक पूरा खर्च उठाती है सरकार, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ, देखें पूरी डिटेल्स

Kanya Sumangala Yojana : ये योजना बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को समाप्त करके उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 04:49 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 4:44 pm IST

Kanya Sumangala Yojana : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना राज्य में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को समाप्त करके उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से किसी भी पात्र बेटी को जन्म से लेकर स्नातक डिग्री या किसी अन्य डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने तक कुल मिलाकर 25000 रुपए की धनराशि 6 अलग-अलग किस्तों में दी जाएगी। जिसमें पहली किस्त का प्रारंभ बालिका के जन्म होने पर 5000 रुपए की होगी।

read more : PM Modi defends Shah’s Ambedkar Remark : डॉ. आंबेडकर को लेकर बयान पर मचा बवाल, विपक्ष ने गृहमंत्री शाह को घेरा, तो पीएम मोदी ने खुलकर किया समर्थन 

Kanya Sumangala Yojana : वर्तमान में अधिकांश राज्यों की सरकारें अपने राज्य में बेटियों तथा महिलाओं को सशक्त और शिक्षित करने के लिए कई योजनाओं को लागू कर रहे हैं। क्योंकि हमारे देश में बेटियों को लेकर एक नकारात्मक सोच रहती है जिस वजह से कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध देखने को मिलते हैं। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लिंगानुपात को सुधारने तथा बालिकाओं के पोषण स्तर और शिक्षा में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को लागू किया है।

योजना के लाभ तथा विशेषताएं

यह योजना बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक में प्रवेश तक 25000 रुपए की धनराशि उपलब्ध कराएगी।
5000 रुपए की पहली किस्त बालिका के जन्म होने पर तथा 2000 रुपए की दूसरी किस्त एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण होने पर दी जाएगी।
3-3 हज़ार रुपए की तीसरी तथा चौथी किस्त बालिका की पहली कक्षा तथा छठी कक्षा में प्रवेश होने पर दी जाएगी।
इसी तरह पांचवी किस्त में 5000 रुपए कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर दिए जाएंगे
7000 रुपए छठी तथा अंतिम क़िस्त दसवीं या 12वीं पास करके स्नातक या फिर किसी दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।

पात्रता

बेटी के माता-पिता उत्तर प्रदेश के निवासी होने चाहिए।
एक परिवार से अधिकतम दो बेटियां ही आवेदन के लिए पात्र होंगी।
परिवार की वार्षिक आय 300000 रूपए से अधिक ना हो।
बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2019 के पश्चात हुआ हो।
जुड़वा होने की स्थिति में अधिकतम तीन बच्चियों को योजना का लाभ दिया जा सकता है ।

आवश्यक दस्तावेज

माता-पिता का आधार कार्ड
बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर नया उपयोगकर्ता खुद को पंजीकृत करें कि सेक्शन में I Agree पर CLICK करके Continue कर दें।
अब मांगे गए सवाल का जवाब देकर आगे बढ़ें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यान से दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले।
प्राप्त यूजर आईडी के माध्यम से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
इसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करके जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
अंत में सबमिट पर CLICK कर दें।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को समाप्त करना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना है, ताकि वे सशक्त और शिक्षित बन सकें। इस योजना के तहत बेटियों को 25,000 रुपए तक की धनराशि छह किस्तों में दी जाती है।

कन्या सुमंगला योजना के तहत कितनी किस्तें दी जाती हैं?
योजना के तहत कुल 6 किस्तें दी जाती हैं:
पहली किस्त: 5000 रुपए (बालिका के जन्म पर)
दूसरी किस्त: 2000 रुपए (1 वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण पर)
तीसरी और चौथी किस्त: 3000-3000 रुपए (पहली और छठी कक्षा में प्रवेश पर)
पांचवीं किस्त: 5000 रुपए (9वीं कक्षा में प्रवेश पर)
छठी और अंतिम किस्त: 7000 रुपए (10वीं/12वीं पास होने पर और स्नातक या डिप्लोमा में प्रवेश पर)

कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता क्या है?

माता-पिता उत्तर प्रदेश के निवासी होने चाहिए।
एक परिवार से अधिकतम दो बेटियां योजना के लिए पात्र होंगी।
परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बेटी का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ होना चाहिए।
जुड़वा बेटियों के मामले में तीन बेटियों को योजना का लाभ मिल सकता है।

इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं?

माता-पिता का आधार कार्ड
बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और खुद को पंजीकृत करें।
पंजीकरण के बाद मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
अंत में आवेदन फार्म को सबमिट करें।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers