UP Bhagya Laxmi Yojana: उत्तर प्रदेश। यूपी सरकार (UP Government Scheme) बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई स्कीमें चला रही है। राज्य सरकार की तरफ से बेटियों की स्थिति को सुधारने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। अब आप भाग्य लक्ष्मी योजना (bhagya laxmi yojana) के तहत मोटा फायदा पा सकते हैं। इसके जरिए आपकी बेटी को आर्थिक सहायता के साथ ही पढ़ाई में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही लड़कियों की एजुकेशन को आगे बढ़ाने के लिए इस योजना का सहारा लिया जा सकता है। इसका एक उद्देश्य यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के जरिए बेटियों के जन्म को भी बढ़ावा देना है।
राज्य सरकार की इस योजना के तहत BPL परिवार की बेटियों के जन्म के समय 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। लड़कियों के बेहतर भविष्य के लिए यह पैसा दिया जाता है। इसके साथ ही लड़कियों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए क्लास के हिसाब से पैसा दिया जाता है। बेटी के क्लास 6 में पहुंचने पर 3000 रुपये, क्लास आठ में पहुंचने पर 5000 रुपये, क्लास 10 में पहुंचने पर 7000 रुपये और क्लास 12 में पहुंचने पर 8000 रुपये दिये जाएंगे।
अप्लाई करने वाले परिवार की सालाना इनकम 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए।
इसके अलावा लड़की के मां-बाप यूपी के मूल निवासी होने चाहिए।
31 मार्च 2006 के बाद बीपीएल परिवार में जन्म लेने वाली सभी लड़कियां इसका फायदा ले सकती हैं।
इस योजना के तहत एक परिवार की दो बेटियों को ही पैसा मिलेगा।
माता पिता का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
इस योजना में आप ऑफिशियल वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/ के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2022/10/Bhagya.pdf की मदद से आप डायरेक्ट फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते हैं।