PM Shri Yojana Launched: पीएम श्री योजना का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ के 211 स्‍कूल होंगे अपग्रेड, स्टूडेंट्स को मिलेगी ये सुविधाएं

PM Shri Yojana Launched: पीएम श्री योजना का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ के 211 स्‍कूल होंगे अपग्रेड, स्टूडेंट्स को मिलेगी ये सुविधाएं

  •  
  • Publish Date - February 19, 2024 / 06:58 PM IST,
    Updated On - February 19, 2024 / 06:58 PM IST

PM Shri Yojana Launched: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ हो गया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीएम श्री योजना का शुभारंभ किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया “पीएम श्री योजना” के तहत प्रथम चरण में 211 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 17 केंद्रीय विद्यालय और 20 नवोदय विद्यालय का भी चयन किया गया है।

Read More: Ration Card Online Renewal In CG : 62 लाख 69 हजार राशन कार्डधारियों ने किया नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन, 25 फरवरी तक किया जाएगा नवीनीकरण कार्य 

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा। इसमें एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल है।

Read More:  Air Alliance Flight Services: हवाई यात्री कृपया ध्यान दें…! सप्ताह में मात्र तीन दिन मिलेगी इस रूट की फ्लाइट 

PM Shri Yojana Launched: विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp