PM Kusum Yojana: नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसान भाईयों को लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है। इन्ही में से एक है, पीएम कुसुम योजना, जिसके तहत सिंचाई संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए पैसे दिए जाते हैं। सरकार 2 हॉर्स पावर से लेकर 5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी देती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाकर अपने बिजली के बिल की खपत कम करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना (PM Kusum Yojana) का उद्देश्य किसानों को उनकी भूमि पर सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने और इसे ग्रिड को बेचने में सक्षम बनाना है। इस योजना के चलते किसानों को दोहरा लाभ होगा और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा किसान अधिक बिजली बनाकर ग्रिड को भेजते हैं तो उन्हें उसकी कीमत भी मिलेगी। इस योजना तका लाभ पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है-
जरूरी होंगे ये दस्तावेज
- आधार कार्ड, राशन कार्ड, रजिस्ट्रेशन की कॉपी ऑथराइजेशन लेटर।
- जमीन की जमाबंदी की कॉपी
- चार्टेड अकाउंटेन्ट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)मोबाईल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Read more: Samvidhaan Hatya Diwas: भारत में हर साल मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’.. अमित शाह ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी, ये है वजह
कैसे करें आवेदन (PM Kusum Yojana Me Kaise Kre Aavedan)
- पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- इस योजना के तहत सोलर पावर प्लांट लगाने और जमीन लीज पर देने का प्रावधान रखा गया है।
- RREC उन सभी आवेदकों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा जो पट्टे पर भूमि देने के लिए पंजीकृत हैं।
- सभी नागरिक जो सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए पट्टे पर भूमि लेना चाहते हैं, वे RREC की वेबसाइट पर आवेदकों की सूची प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वेबसाइट पर सोलर पंप की बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किए जाएंगे।