Govt Scheme: मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी के साथ मिलेगी कई सुविधाएं, यहां जानें पूरी डिटेल…

These people will get subsidy under free electricity scheme: मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी के साथ मिलेगी कई सुविधाएं

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 08:33 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 08:33 PM IST

These people will get subsidy under Muft Bijli Yojana: नई दिल्ली। सरकार द्वारा लोगों के हित में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम का उद्देश्य भारत में एक करोड़ से ज्यादा घरों में फ्री बिजली उपलब्ध करवाना है। इस स्कीम के तहत हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली प्रदान की जाती है।

Read more: Cash Limit At Home: घर में कितना कैश रख सकते हैं आप? जानें लें ये जरूरी नियम.. वरना पड़ सकती है Income Tax की रेड

इस स्कीम के तहत 3 किलोवाट क्षमता की रूफ टॉप सोलर यूनिट लगाने पर हर महीने 300 यूनिट तक की खपत करने वाले घर को सालाना 15 हजार रुपये की बचत होती है। जो परिावर खुद बिजली पैदा करता है उसे मंथली बिल पर 1800 से 1,875 रुपए की की बचत होगी। अपनी बिजली की कॉस्ट कम करने के अलावा, घर के मालिक DISCOM को अतिरिक्त बिजली बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

इस स्कीम के तहत 2 से 3 किलोवाट क्षमता वाली प्रणालियों के लिए 40 फीसदी एक्स्ट्रा सिस्टेम कॉस्ट पर सब्सिडी दी जाती है। वहीं 2 किलोवाट क्षमता तक के सिस्टम के लिए सोलर यूनिट की लागत का 60 प्रतिशत कवर किया जाता है। सब्सिडी पर 3 किलोवाट क्षमता की सीम है। वर्तमान बेंचमार्क दरों के अनुसार 1 किलोवाट सिस्टम को 30,000 रुपए, 2 किलोवाट सिस्टम को 60,000 रुपए और 3 किलोवाट या उससे अधिक सिस्टम को 78,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

जानें कैसे उठाएं लाभ

सबसे पहले पोर्टल पर पंजीकरण करें।
अपना स्टेट और इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को सिलेक्ट करें।
अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें।

कंज्यूम नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।

Read more: MP Politics: CM मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, कोदो-कुटकी की MSP समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा 

एक बार जब आपको Feasibility Approval मिल जाए, तो किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉल करवाएं।

एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद, प्लांट का डिटेल सबमिट करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।

नेट मीटर की इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद, पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार किया जाएगा।

एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाए। पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसिल चेक जमा करें। आपको 30 दिनों के भीतर अपने बैंक खाते में अपनी सब्सिडी प्राप्त होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp