PM Kisan Yojana 19th Installment Update: नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इन्ही में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। बता दें कि, अभी तक इस योजना की 18 किस्तें भेजी जा चुकी है। वहीं, अब जल्द ही 19वीं किस्त आने वाली है। लेकिन, क्या क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी किसान हैं जिन्हें 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा?
PM Kisan योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) नाम की इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह योजना किसे दी जाती है? कौन हैं वो किसान? कौन हैं वे लोग जिन्हें 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा? अगर नहीं, तो आइए जानें किन किसानों की किस्तें अटक सकती हैं।
PM Kisan योजना की 19वीं किस्त कब आएगी?
पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब अगली किस्त 19वीं किस्त है। इस योजना के अंतर्गत हर एक किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है। 18वीं किस्त अक्टूबर महीने में जारी की गई थी और इस हिसाब से 19वीं किस्त की चार महीने की अवधि फरवरी में समाप्त हो रही है। इसलिए माना जा रहा है कि 19वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।
इन किसानों को नहीं मिलेगी 19वीं किस्त का लाभ
- पीएम किसान योजना के तहत जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनकी किस्तें रुक सकती हैं। नियमानुसार योजना से जुड़े किसानों को यह काम कराना अनिवार्य है। आप इसे अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से करवा सकते हैं या फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से भी करवा सकते हैं।
- आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों की किस्त भी रोकी जा सकती है। इसमें आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना होगा। यदि आप यह कार्य पूरा नहीं करते हैं तो आपको किस्त लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
- जिन किसानों के बैंक खातों में डीबीटी ऑप्शन इनेबल नहीं है, वे भी किस्त लाभ से नहीं ले पाएंगे। इसके लिए अपने बैंक में जाकर इस ऑप्शन को एक्टिव कराएं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
यह केंद्र सरकार की एक योजना है जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है।
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त कब आएगी?
जानकरी अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त का पैसा फरवरी 2025 में जारी होने की संभावना है।
पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान का ऑफिशल पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए पात्रता क्या है?
योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिनके पास खेती योग्य भूमि है और जिन्होंने योजना के तहत आवेदन किया है। सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता, और बड़े ज़मींदार इसके पात्र नहीं हैं।
अब तक कितनी किस्तें भेजी जा चुकी हैं?
सरकार द्वारा अब तक 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं, और किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है।