Survey of PM Awas Yojana 2.0 started in Chhattisgarh

PM Awas Yojana 2.0: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना 2.0 का सर्वे शुरू, हर गरीब को मिलेगा उसके सपनों का घर

Survey of PM Awas Yojana 2.0 started in Chhattisgarh पात्र लोग ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ, सभी 189 नगरीय निकायों में हेल्प डेस्क भी खोला जा रहा है। जहां आवेदन लिए जाएंगे, डोर टू डोर सर्वे भी कराया जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 08:13 PM IST
,
Published Date: November 16, 2024 8:12 pm IST

रायपुर: PM Awas Yojana 2.0, छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में रहने वाले आवास विहीन गरीब लोगों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नया सर्वे शुरू कर दिया है। अब तक के सर्वे में जिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका, उन्हें इस नए सर्वे में शामिल कर पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि पीएम आवास योजना के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। 15 नवंबर से सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। पात्र लोग ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ, सभी 189 नगरीय निकायों में हेल्प डेस्क भी खोला जा रहा है। जहां आवेदन लिए जाएंगे, डोर टू डोर सर्वे भी कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद निकाय और जिला स्तरीय समिति काम करेगी। फिर कलेक्टर के माध्यम से आवेदन उपर भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये मांग आधारित योजना है। इस सर्वे के तहत जितने भी आवेदन आएंगे, उन सभी को पीएम आवास दिलाए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत उन लोगों को लाभ दिया जाता है जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है।

साय सरकार के 11 महीनों में करीब 50 हजार आवास निर्माण पूरे

Survey of PM Awas Yojana 2.0 started in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले साल दिसम्बर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद से शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी आई है। दिसम्बर-2023 से अक्टूबर-2024 के बीच पिछले 11 महीनों में ही करीब 50 हजार आवासों के निर्माण पूर्ण किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर गरीब के लिए आशियाने के सपने को पूरा करने का काम छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है। दिसम्बर-2023 में राज्य में नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यों में तेजी लाते हुए 49 हजार 834 आवासों का काम पूर्ण किया गया है।

इनमें विभिन्न शहरों के हितग्राहियों द्वारा अपनी खुद की जमीन पर बनाए गए 44 हजार 419 और योजना के साथ भागीदारी में किफायती आवासीय परियोजनाओं के माध्यम से निर्मित 5415 आवास शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बताया कि बीते 11 महीनों में योजना की भौतिक और वित्तीय प्रगति में अच्छी तेजी आई है।

तेजी से काम पूरा करने के निर्देश

सभी नगरीय निकायों में बनाए जा रहे आवासों और निर्माण एजेंसियों के कार्यों की नियमित समीक्षा की जा रही है और उन्हें गरीबों के आशियाने के सपने को जल्द पूरा करने के लिए तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 11 महीनों के दौरान हर माह औसतन हितग्राहियों द्वारा अपनी खुद की भूमि में बनाए जा रहे 4002 मकानों के काम पूर्ण किए गए हैं, जबकि वर्ष 2018 से 2023 के बीच यह औसत केवल 1592 थी। योजना के साथ भागीदारी में बनाए जा रहे किफायती आवासीय परियोजनाओं के निर्माण और आबंटन में भी तेजी लाते हुए विगत 11 महीनों में 7348 परिवारों को आवास आबंटित कर 5855 हितग्राहियों को पूर्ण आवासों में व्यवस्थापित किया गया है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए भी प्रदेश में सर्वेक्षण शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत ऐसे शहरी पात्र परिवार जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में आवास नहीं मिल पाए थे, उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में हितग्राहियों की सुविधा के लिए आवास हेतु आवेदन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। आवास के आवेदन सरलतापूर्वक ऑनलाईन माध्यम से भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल पर स्वयं हितग्राही द्वारा दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश की सभी 189 अधिसूचित नगरीय निकायों में हेल्पडेस्क के माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया संपादित की जा सकती है।

नगरीय निकायों में कुल दो लाख 49 हजार 166 आवास स्वीकृत

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में कुल दो लाख 49 हजार 166 आवास स्वीकृत हैं। इनमें लाभार्थियों द्वारा अपनी खुद की भूमि पर बनाए जाने वाले दो लाख 11 हजार 069 और किफायती आवासीय परियोजनाओं के तहत बनने वाले 38 हजार 097 आवास शामिल हैं। शहरी गरीबों के स्वयं के पक्के मकान का सपना जल्द से जल्द पूरा करने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा तेजी से इन आवासों का निर्माण किया जा रहा है।

योजना के तहत राज्य में अब तक कुल एक लाख 96 हजार 967 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं, जिनमें से एक लाख 74 हजार 967 आवास हितग्राहियों द्वारा बनाए गए हैं। वहीं किफायती आवासीय परियोजनाओं के तहत 21 हजार 600 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रदेश के नगरीय निकायों में अभी कुल 48 हजार 346 आवासों का काम प्रगति पर है, जिन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है।

read more: Sukhbir Singh Badal Resigned: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दिया पद से इस्तीफा, जानें क्या है कारण

read more: Bihar News: कर्ज में डूबे एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर, दंपति की मौत 3 की हालत गंभीर

 

 
Flowers