Sukanya Samriddhi Yojana:नई दिल्ली। क्या आप भी अपने बेटी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं तो कृपया ध्यान दें… ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आप 1 अप्रैल से शुरू हुए नए फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको 5 अप्रैल तक सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना जरूरी है। वहीं, निवेश और तारीख से जुड़ा यह सिस्टम दूसरी स्मॉल सेविंग स्कीम पर भी लागू होता है। ध्यान रहे ज्यादा रिटर्न पाने के लिए निवेश करने का ये अंतिम दिन है।
टैक्स-फ्री ब्याज के साथ ज्यादा बचत
सुकन्या समृद्धि योजना खाते में जल्द डिपॉजिट करने पर आपका रिटर्न बढ़ जाता है। इसका लाभ खाते में ज्यादा राशि के रूप में मिलता है। सरकार की तरफ से बेटियों के लिए चलाई जा रही इस योजना के नियमानुसार, यदि आप हर साल 5 अप्रैल तक या इससे पहले निवेश करते हैं तो अकाउंट होल्डर को ज्यादा टैक्स-फ्री ब्याज मिलने के साथ ही भविष्य में बच्चियों के लिए ज्यादा बचत हो सकेगी।
निवेश नहीं करने पर मासिक ब्याज का नुकसान
Sukanya Samriddhi Yojana: बता दें कि स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ के नियमानुसार, ब्याज की गणना हर महीने की 5 तारीख और महीने के अंत के बीच न्यूनतम राशि पर की जाती है। इसलिए मौजूदा वित्त वर्ष के लिए यदि आपको एकमुश्त भुगतान करना है तो ब्याज से रिटर्न बढ़ाने के लिए आपको इसे 5 अप्रैल तक निवेश कर देना चाहिए। वहीं, अगर आप 5 तारीख के बाद अकाउंट में पैसा जमा करते हैं तो इस राशि को उस महीने की ब्याज की गणना में शामिल नहीं किया जाता।