Best Government Schemes for Girl: आजकल हर किसी को अपनी बेटियों के बेहतर भविष्य बनाने और शादी-ब्याह की चिंता रहती है। हर कोई चाहता है कि उसकी बेटी बिना किसी आर्थिक तंगी के अपना भविष्य गढ़ सके और आगे चलकर उसे किसी भी तरह से पैसों की कमी न हो। ऐसे में ज्यादातर लोग बेटियों के लिए कई तरह की स्कीम में निवेश करते हैं, जिससे आगे चलकर उन्हें बहुत मदद मिलती है। आज हम आपके एक ऐसे ही निवेश के बारे में बचताने जा रहे है, जिसमें निवेश कर आप अपनी बेटी को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना
हम बात कर रहे हैं, पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना की। ये योजना बेटियों के भविष्य के लिए एक अच्छी बचत योजना साबित हो सकती है। इस योजना में 8.2 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है। यदि इस योजना में अच्छा निवेश करते हैं, तो एक करोड़ रुपए तक का रिटर्न भी मिल सकता है।
15 साल करना होगा निवेश
इस योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत लोग 10 साल से कम उम्र की अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं। योजना के तहत दो बेटियों का भी खाता खुलवाया जा सकता है। वहीं, मैच्योरिटी समय 21 साल का है, जिसमें 15 साल निवेश करना होता है और वो 6 साल बाद मैच्योर हो जाता है। साथ ही जो साल बचे हुए होते हैं, उनमें आपको ब्याज मिलेगा। इस योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana) में 1 साल के अंदर कम से कम ढाई सौ रुपए निवेश करने होते हैं। अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक साल में आप जमा करवा सकते हैं।
5 साल बाद मिलेंगे 1 करोड़ रुपए
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक करोड़ रुपए जमा करवाना चाहते हैं, तो 8.2 फीसदी ब्याज दर के तहत हर महीने 29 हजार 444 रुपए जमा कराने होंगे। अगर आप हर महीने इतनी राशि जमा करते हैं तो 15 साल के अंदर आपके एक करोड़ रुपए इकट्ठे हो जाएंगे। 15 साल में 52.99 लाख रुपए जमा होंगे और इस पर 47.80 लाख रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना पब्लिक प्रोविडेंट फंड की तरह ही टैक्स फ्री योजना है। इस योजना में इन्वेस्टर को तीन तरह से टैक्स की छूट मिलती है।