State government increased bonus on paddy: भुवनेश्वर : ओडिशा की माजी सरकार ने प्रदेश के गरीब वर्ग के किसानों को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान योजना की लॉन्चिंग की है। इस योजना के तहत 46 लाख किसानों को कुल 925 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इन पैसों का इस्तेमाल राज्य के किसान खेती के उपकरण, बीज, खाद और कीटनाशक जैसी जरूरी सामान खरीदने के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही, योजना के तहत पंजीयन नहीं करा पाने वाले किसानों को भी फायदा देने के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की गई है।
सीएम मोहन चरण माझी ने 8 सितंबर को संबलपुर में सीएम किसान योजना के लॉन्चिंग और पहले चरण में 46 लाख किसानों को 925 करोड़ रुपये किसानों के खतों में भेजे। ओडिशा की माजी सरकार ने तत्कालीन बीजद सरकार की कालिया योजना को बदलकर सीएम किसान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत कृषक परिवारों को सालाना 4,000 रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र से भी 6,000 रुपये हर साल मिल रहे हैं, जिससे ओडिशा के किसानों को कुल 10,000 रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे।
State government increased bonus on paddy: सीएम माजी ने धान की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ प्रति क्विंटल 800 रुपये बोनस देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर धान खरीदने का वादा किया था और अब एक क्विंटल धान पर 800 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा।