Sarkaari Yojana : नई दिल्ली। हर कोई अपने भविष्य की सोचकर अपनी कमाई का एक हिस्सा सेव करता है। जिससे बुढ़ापे में उसे किसी तरह की आर्थिक परेशानी न आएं। लोगों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार भी समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं चलाती रहती है। सरकार की ऐसी ही एक योजना ‘अटल पेंशन योजना’ (Atal Pension Yojana) है जो आपके भविष्य में आपका साथ देगी। इसमें निवेश करके आप एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपया महीना पेंशन उठा सकते हैं। इस सरकारी पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट फंड के लिए पैसे जमा करने होते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
सरकार की इस पेंशन योजना से जुड़ने के लिए कुछ नियम-शर्ते भी लागू होती है। दरअसल, अटल पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष के लोगों के लिए है। 40 साल से अधिक उम्र वाले इस पेंशन स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें 20 साल तक एक तय राशि निवेश करनी पड़ती है। तभी आपको 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का लाभ मिलता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी। इस स्कीम के तहत बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाया जा सकता है, या फिर अगर आपका अकाउंट पहले से मौजूद है तो भी आप इस स्कीम से जुड़ सकते हैं।
नियम और शर्तों के अनुरूप पेंशन पाने के लिए 40 साल से कम उम्र के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। अगर आप 18 साल के है और आपको 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के लिए आपको अभी से हर महीने 210 रुपये इस स्कीम में निवेश करना होगा। इसके साथ ही अगर आप 1000 रुपये महीना चाहते हैं तो वर्तमान में आप मात्र 42 प्रतिमाह जमा करके इसका लाभ उठा है। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें निवेश का पैसा डूबता नहीं है।
हालांकि कुछ खास परिस्तिथियों में 60 साल की उम्र पहले भी इस योजना का पैसा निकाल सकते हैं। जैसे कि पति की मौत 60 साल से पहले हो जाती है, तो पत्नी को पेंशन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अगर पति-पत्नी दोनों की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है, तो नॉमिनी को जमा राशि मिल जाएगी।
Read More : जज्बे को सलाम… तस्वीरों में देखिए राहुल के संघर्ष की कहानी
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अटल पेंशन योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। इस स्कीम में पैसा जमा कराने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही की सुविधा मिलती है। साथ ही ऑटो-डेबिट की सुविधा भी उपलब्ध है। स्कीम की प्रीमियम राशि आपके अकाउंट से अपने आप ही कट जाएगी।
इस योजना की खास बात ये है कि अटल पेंशन योजना में निवेश कर आप पेंशन पाने के साथ टैक्स भी बचा सकते हैं। इसके साथ ही इस स्कीम में निवेश कर आप डेढ़ लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं। ये छूट इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत मिलती है। वित्त वर्ष 2021-22 तक इस स्कीम से करीब 71 लाख लोग जुड़ चुके थे।
Read More : सरकारी नौकरी: CGPSC ने निकाली बंपर भर्ती, 27 जून से पहले कर लें आवेदन