अगरतला: राज्यों की सरकार के द्वारा अपने प्रदेश के लोगों के लिए मुफ्त में राशन उपलब्ध कराई जाती हैं। इसी तरह केंद्र के कोटे का भी राशन लोगों को मुहैय्या कराया जा रहा है। उत्पादन और सुलभता के आधार पर यह राशन तय होते हैं। बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहाँ चावल जबकि उत्तर प्रदेश और दुसरे राज्यों में गेंहू का वितरण किया जाता है। इस योजना का लाभ सभी हितग्राही लेते हैं। अपने देश में अब भी राशन कार्ड से करोड़ों लोग हर महीने राशन का उठाव करते हैं। (ration card free extra ration on navratri) इसी को ध्यान में रखते हुए नॉर्थ ईस्ट स्टेट त्रिपुरा की प्रदेश सरकार ने राज्य के राशनकार्ड धारकों के लिए बड़े सौगात का ऐलान किया है। नई योजना के तहत राज्य के लोगों राशन के साथ ही कुछ और भी फ्री देने का ऐलान किया गया है।
दरअसल इस साल के दुर्गा पूजा पर त्रिपुरा में राशन कार्ड धारकों को 2 किलो आटा और 1 किलो चीनी मुफ्त मिलेगा। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार दुर्गा पूजा उत्सव से पहले 9.83 लाख राशन कार्डधारकों को 2 किलो आटा, 1 किलो चीनी और 500 ग्राम सूजी मुफ्त देगी। एक अधिकारी ने बताया कि, पहले सरकार इन वस्तुओं को रियायती दरों पर बेचती थी। लेकिन, इस बार यह राशन कार्ड धारकों को फ्री में दी जाएगी।
इस वजह से फ्री में मिलेगा राशन
त्रिपुरा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा कि “हम हर साल PDS के माध्यम से रियायती दरों पर ये वस्तुएं उपलब्ध कराते हैं, लेकिन मुफ्त में नहीं। (ration card free extra ration on navratri) इस बार, हालांकि, सरकार ने यह एक विशेष निर्णय लिया है क्योंकि बाढ़ के कारण लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। राज्य में लगभग 3000 मीट्रिक टन चीनी पहले ही आ चुकी है और और भी आने वाली है। राशन की दुकानों ने चीनी का वितरण शुरू कर दिया है।”
राशन कार्डों को स्मार्ट कार्ड में बदलने का फैसला
मंत्री ने कहा कि, 30 सितंबर को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उपभोक्ता अधिकारों पर एक राज्य स्तरीय सेमिनार और उपभोक्ता क्लबों का उद्घाटन होगा। उन्होंने यह भी कहा, “हमारे पास कागज आधारित राशन कार्ड हैं और हमने इन राशन कार्डों को पीवीसी या स्मार्ट कार्ड में बदलने का फैसला किया है। काम शुरू हो चुका है। खाद्य विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) अगले कुछ महीनों में पुराने कार्डों की जगह नए कार्ड उपलब्ध कराने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। दिसंबर तक, हम अगरतला नगर निगम क्षेत्रों में सभी राशन कार्ड धारकों को कवर कर लेंगे और अगले तीन महीनों में, हम उन सभी को कवर कर लेंगे जिन्होंने ई-केवाईसी पूरा कर लिया है।”