Ration Card ekyc Online Last Date

Ration Card ekyc Online Last Date: रद्द हो सकते है राशन कार्ड.. ई-केवाईसी की आखिरी तारीख नजदीक, नहीं पड़ेगी किसी दस्तावेज की जरूरत

Ration Card ekyc Online Last Date सरकार ने अपील की है कि जो लोग अपने घरों से दूर हैं वो भी इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए हितग्राही को अपने नजदीकी राशन दुकान में जाना होगा।

Edited By :  
Modified Date: October 18, 2024 / 04:02 PM IST
,
Published Date: October 18, 2024 3:59 pm IST

Ration Card ekyc Online Last Date: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राशनकार्ड नवीनीकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। खाद्य विभाग ने राशन कार्ड नवीनीकरण करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तय कर दी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की गई तारीख तक राशन कार्ड में अपडेट और ईकेवाईसी कराने की अपील हितग्राहियों से की है। खाद्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग असुविधा से बचने के लिए अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण और ईकेवाईसी समय पर करवा लें।

Read Also: वक्फ बोर्ड को खत्म कर कब्रिस्तान और ईदगाहों को अपने नियंत्रण में लेगी सरकार, इमरान मसूद का दावा

Ration Card Cancellation

सरकार ने की अपील

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों की सुविधा के लिए शेष बचे राशनकार्ड नवीनीकरण एवं ईकेवाईसी कराने के लिए 31 अक्टूबर 2024 तक का अवसर प्रदान किया गया है। कार्ड नवीनीकरण के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है। वन नेशन वन कार्ड अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए हितग्राही परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड और अंगूठे का ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है।

दूसरी जगह निवासरत लोग क्या करें

Ration Card ekyc Online Last Date: सरकार ने अपील की है कि जो लोग अपने घरों से दूर हैं वो भी इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए हितग्राही को अपने नजदीकी राशन दुकान में जाना होगा। वहां पर जाकर अपने अंगूठे का निशान लगाकर ईकेवाईसी का लाभ ले सकते हैं।

किसी भी तरह के दस्तावेजों की जरुरत नहीं

इस सुविधा के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जा रही है.साथ ही साथ आपको कोई भी डॉक्यूमेंट मौके पर जाकर जमा नहीं करना है। आपके परिवार की सूची उचित मूल्य की दुकान पर उपलब्ध रहती है। राशनकार्ड का नवीनीकरण हितग्राही खुद से विभागीय नवीनीकरण एप और दुकानदार के पास जाकर दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है।

Read More: PM Modi Russia Visit: रूस जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, राष्ट्रपति पुतिन ने दिया था न्योता 

नवीनीकरण और ईकेवाईसी ना होने पर क्या ?

Ration Card ekyc Online Last Date: यदि आपने निर्धारित समय में कार्ड का नवीनीकरण नहीं करवाया है तो भविष्य में आपका राशनकार्ड निरस्त हो सकता है। जिसकी वजह से आपको खाद्यान्न मिलने में दिक्कत हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp