Ration Card E-KYC Update: क्या आप भी राशन कार्ड धारक हैं और आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कई ऐसे लोग हैं जो काम के चलते अपने गांव से दूर रहते हैं। ऐसे में उन्हें राशन कार्ड का ई-केवाइसी (ईकेबाइसी) कराने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, अब ऐसे लोगों के लिए अब एक राहत भरी खबर है। अब उन्हें इस काम के लिए अपने गांव आने की जरूरत नहीं है। वे जहां हैं वहीं रहकर ही E-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
बता दें कि अंत्योदय और पात्र गृहस्थी वाले राशन कार्ड में शामिल सभी उपभोक्ताओं का जिला पूर्ति विभाग की ओर से सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को कोटे की दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाना है। इसके बाद ही उसका सत्यापन माना जाएगा। विभाग के इस आदेश के बाद कोटे की दुकानों पर ई-केवाईसी कराने वालों की भीड़ जुटने लगी। सहूलियत के लिए विभाग ने अब प्रदेश भर के किसी भी कोटे की दुकान पर ई-केवाइसी कराने की छूट दे दी है।
Read more: 7th Pay Commission: इस दिन किया जाएगा DA Hike का ऐलान, सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म
राशन कार्ड करवाने के लिए आपको नजदीकी राशन दुकान पर जाना होगा।
राशन दुकान में जाने के बाद में आपको ई केवाईसी से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है।
अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक करें एवं जो जानकारी इसमें मांगी गई है उसको दर्ज करदे।
इसके बाद में आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म में अटैच करे।
अब आप सभी को यह आवेदन फॉर्म उसी राशन दुकान में जमा करना होगा।
इसके बाद राशन दुकान के अधिकारियों के द्वारा आवेदन फार्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
अब उसके बाद में राशन कार्ड ऑफलाइन ई केवाईसी पूरी हो जाएगी।
भारत में करोड़ों राशन कार्ड धारक हैं, जिन्हें सरकार से कम कीमत पर राशन की योजना का लाभ मिलता है। लेकिन, बहुत से राशन कार्ड धारक ऐसे भी हैं जिनके परिवार में से किसी सदस्य की मृत्यु हो चुकी है और उनके नाम पर अभी भी योजना के तहत राशन लिया जा रहा है। ई केवाईसी की प्रक्रिया के तहत राशन कार्ड धारक के परिवार के सभी सदस्यों को एक केवाईसी कंपलीट करवानी होगी। ताकि जो लोग मौजूद नहीं है उनका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सके। अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो फिर आपको राशन कार्ड पर मिल रही सुविधाएं बंद हो सकती हैं और आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है।