भोपाल। Pratibha Kiran Yojana: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा स्कूली छात्राओं और महिलाओं के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इस बीच मध्य प्रदेश में चली आ रही ‘प्रतिभा किरण योजना’ की आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना की मदद से छात्राओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना से मध्य प्रदेश की छात्राओं को शिक्षा में और मदद मिलती है।
बता दें कि, आवेदन शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में पढ़ रही छात्राओं के लिए शुरू की गई है, जहां वो ऑनलाईन माध्यम से स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकती हैं। राज्य सरकार हर साल छात्राओं को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। प्रतिभा किरण योजना के लिए शहरी क्षेत्र की छात्राओं को 12वीं में 60 फीसद अंक लाना अनिवार्य है। उसे 10 महीने तक 500-500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
Pratibha Kiran Yojana: वहीं इस योजना की लाभार्थी छात्राएं प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कॉलेज में प्रवेश ले सकती हैं। इस योजना से एमपी के शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे आने वाली छात्राओं को लाभ मिलेगा और इस योजना के लिए यहीं छात्राएं पात्र भी मानी जाएंगी।
छात्राएं पोर्टल https://hescholarship.mp.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं।
यह पोर्टल फरवरी 2025 तक खुला रहेगा।
छात्राओं को 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
छात्रा शहरी क्षेत्र की रहने वाली हो और गरीबी रेखा से नीचे आती हो।