PM Public Health Scheme: धनतेरस के अवसर पर बुजुर्गों को मिलेगी सौगात, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पीएम मोदी करेंगे स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत

PM Public Health Scheme: धनतेरस के अवसर पर बुजुर्गों को मिलेगी सौगात, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पीएम मोदी करेंगे स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 05:43 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 05:43 PM IST

नई दिल्ली।PM Public Health Scheme: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत 29 अक्टूबर को किये जाने की संभावना है। नियमित टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री बनाए रखने के लिए विकसित ‘यू-विन’ पोर्टल, को भी उसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा। सूत्र ने कहा कि इन दोनों के अलावा, मंगलवार को कुछ अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी। यह पोर्टल अभी पायलट आधार पर संचालित किया जा रहा है।

Read More: Nurse Gang Raped: नर्स से सामूहिक दुष्कर्म, हैवानों ने दरिंदगी के बाद हाथ पैर बांध कर युवती को रेलवे ट्रैक पर फेंका, और फिर… 

मिली जानकारी के अनुसार बताया कि, इन दोनों परियोजनाओं के अलावा, मंगलवार को कुछ अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी। ‘यू-विन’ प्लेटफॉर्म, जो कोविड-19 टीका प्रबंधन प्रणाली ‘को-विन’ की प्रतिकृति है, को सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ जन्म से लेकर 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के टीकाकरण का स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए विकसित किया गया है।

Read More: ऑपरेशन के बाद आंखों में फैला संक्रमण, रायपुर लाए गए 20 मरीज, देर शाम तक इन अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री द्वारा 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत विस्तारित योजना की शुरुआत किए जाने की संभावना है।इससे लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग छह करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा। ’’ सत्तर वर्ष या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र है और विस्तारित योजना शुरू होने पर ‘एबी पीएमजेएवाई’ के तहत किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है।

Read More: Telangana News : मोबाइल चार्ज करने के दौरान युवक के साथ हो गया बड़ा कांड, घर में पसरा मातम

PM Public Health Scheme: एक सितंबर 2024 तक 12,696 निजी अस्पतालों सहित कुल 29,648 अस्पतालों को पीएमजेएवाई के तहत सूचीबद्ध किया गया है। यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है। बताया गया कि,  आधार कार्ड में दर्ज उम्र के अनुसार, 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो