Farmers will get solar pump and electricity connection: नई दिल्ली। केंद्र सरकार किसानों की आय में वृद्धि के लिए काफी योजनएं चलाती रहती है। जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो सके। इसी के मध्यनजर केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को राज्य सरकारें भी लागू कर रही हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार केंद्र की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत पांच लाख किसानों को सोलर पंप मुहैया कराने का प्लान बना रही है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे सौर पंप स्थापित करने के लिए भूमि पट्टे पर देकर आय उत्पन्न करना चाहती है।
उन्होंने यह भी कहा कि विदर्भ क्षेत्र के किसानों को प्राथमिकता के आधार पर नए कृषि पंप और बिजली कनेक्शन मिलेंगे, जबकि लंबित आवेदनों को अगले साल मार्च तक मंजूरी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध और सस्ती बिजली प्रदान करने के लिए, केंद्र सरकार ने संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के कार्यान्वयन की घोषणा की है, जिसके लिए महाराष्ट्र के लिए 39,000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
Farmers will get solar pump and electricity connection: उन्होंने कहा कि इससे राज्य में इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण को काफी बढ़ावा मिलेगा। कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पावर पंप लगाने पर 90 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। इसी के साथ आपको जानकारी दें दे कि केंद्र सरकार ने किसानों को सस्ती दरों पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने और उनकी आय में बढ़ोतरी के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना चलाई है। इस योजना का उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश के अधिक किसान भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19 vi Kist Kab Aayegi:…
17 hours ago