PM Kisan Yojana 17th Installment: जल्द आएगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, लाभार्थी ऐसे देख सकते हैं लिस्ट में अपना नाम

PM Kisan Yojana 17th Installment: जल्द आएगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, लाभार्थी ऐसे देख सकते हैं लिस्ट में अपना नाम

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - April 13, 2024 / 07:11 PM IST

PM Kisan Yojana 17th Installment: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्ही में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिल चुका है लेकिन अब किसानो को 17वीं किस्त का इंतजार है।

Read More: Top Pension Scheme: मौज से कटेगा बुढ़ापा, बस इन पांच स्कीम में करना होगा निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न 

मई में आ सकती है 17वीं किस्त की राशि

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अलगी किस्त किसानों के खाते में मई माह के आखिरी सप्ताह में भेजी जा सकती है। ऐसे में अगर किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये काम जरूर करा लें..

1. ई-केवाईसी जरूरी

किसान सम्मान निधि योजना योजना का लाभ पाने के लिए प्रत्येक लाभार्थी को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आप किसी भी कारणवश इसे नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप किस्त लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर, बैंक जाकर या खुद ही पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in के जरिए ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

2. भू-सत्यापन जरूरी

किस्त का लाभ नहीं मिलने के पीछे एक और कारण हो सकता है, वो है भू-सत्यापन करवाना। जिस भी किसान ने भू-सत्यापन नहीं करवाया है वो इस योजना से वंचित हो सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने ब्लॉक, ग्राम पंचायत आदि से संपर्क करके औक इस काम के पूरा करवा लें, नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती है।

Read More: Small Saving Schemes Update: PPF और सुकन्या समृद्धि जैसे स्मॉल सेविंग स्कीम पर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोट‍िफ‍िकेशन

3. आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है तो ये काम आज ही करवा लें नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती है और लाभार्थी सूची से आपका नाम भी हट सकता है। वहीं, इस काम को करवाने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

हितग्राही लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
‘लाभार्थी लिस्ट’ टैब पर क्लिक करें।
ड्रॉप-डाउन से अपनी जानकारी चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव आदि।
अब ‘Get Report’ टैब पर क्लिक करें।
परेशानी होने पर इन नंबरों आप हेल्पलाइन नंबरों – 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp