PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के फ़ाइल पर PM का हस्ताक्षर.. जानें कब तक आएगी खातों में किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करने पर हस्ताक्षर किए हैं। तीसरी बार पद संभालने के बाद यह उनका पहला निर्णय है।

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 08:04 AM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 08:04 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत किसान सम्मान निधि योजना की किस्त पर साइन करके की है। आज आपको बताएंगे कि कब इस योजना की शुरुआत हुई, किसको ये मिलती है, कैसे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और अब तक इसकी कितनी किस्तें आ चुकी हैं, इसके अलावा सबसे जरूरी कि इस योजना के तहत कितने पैसे मिलते हैं।

Odisaha New Chief Minister: ओडिशा में BJP का आदिवासी कार्ड! इस रिटायर्ड IAS को मिल सकती हैं राज्य की कमान.. आज विधायक दल की बैठक

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 17th Installment Update

किसान सम्मान निधि योजना

किसानों के हित में कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपये की धनराशि 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दी जाती है, जो सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। शुरुआत में इस योजना के तहत केवल 2 हेक्टेयर भूमि वाले किसानों को ही शामिल किया गया था, लेकिन अब देश के सभी किसान पीएम सम्मान किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Rules and Regulations

क्या हैं शर्तें?

1- किसान सम्मान निधि योजना के लिए कई शर्ते रखी गई हैं जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है।
2- इस योजना का फायदा लेने के लिए किसान का भारतीय होना जरूरी है।
3- लाभार्थी किसान किसी भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
4- पहले केवल 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता था लेकिन अब सभी किसान इसके लिए मान्य हैं।
5- आवेदक किसान के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है क्योंकि किसान सम्मान निधि योजना की राशि उसके बैंक खाते में ही ट्रांसफर की जाएगी।

Congress Dhanyawad Yatra In UP : यूपी में जीत के बाद कांग्रेस निकालेगी ‘धन्यवाद यात्रा’, राहुल-प्रियंका करेंगे जनसभा को संबोधित 

What documents are required?

किन डॉक्युमेंट्स की होती है जरूरत?

कोई भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए उसके पास कुछ डॉक्युमेंट्स होने जरूरी होते हैं। जिसमेंः

1- आधार कार्ड
2- पहचान पत्र
3- वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
4- जमीन के कागजात (खसरा खतौनी)
5- खेत का विवरण (किसान के पास कितनी जमीन है)
6- बैंक खाता पासबुक
7- मोबाइल नंबर
8- पासपोर्ट साइज फोटो

How to apply?

कैसे करें अप्लाई?

पीएम किसान योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan।gov।in/ पर जाना होगा। अगर इसमें आप खुद से अप्लाई नहीं कर सकते हैं तो इसका दूसरा तरीका भी होता है, जोकि ऑफलाइन है। दूसरे तरीके में M-KISAN Offline Registration के लिए इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, और पास के ही जन सेवा केंद्र में जाकर जमा कर देना है। जन सेवा केंद्र इसकी सही से जांच कर के रजिस्ट्रेशन कर देगा। इसके बाद से आपके खाते में इसके पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

अगर आपको जानना है कि इसमें आपका नाम है कि नहीं उसके लिए वेबसाइट पर जाकर इसको स्टेप बाई स्टेप देखना होगा, फिर भी आप नहीं देख पा रहे हैं तो इसके लिए एक हेल्पलाइन (011-24300606, 155261) नंबर दिया गया है जिसपर कॉल करके इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां ले सकते हैं।

जल्द आएगी 17वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करने पर हस्ताक्षर किए हैं। तीसरी बार पद संभालने के बाद यह उनका पहला निर्णय है। इस किस्त से करीब 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा और करीब 20,000 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे। जल्द ही 17वीं किस्त की राशि किसानों के अकाउंट में आ जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp