PM Kisan Saman Nidhi 18th Installment Latest Update : नई दिल्ली: देश के किसानो की समृद्धि और उनकी आय में इजाफे के लिए केंद्र की सरकार तत्पर हैं। किसानों को अलग-अलग योजनाओ से सीधे जोड़कर उन्हें फायदा पहुंचाया जा रहा हैं। इन्ही में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के छोटे किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इसके योजना के तहत हर किसान के खाते में 6,000 रुपये तक की रकम केंद्र सरकार की तरफ से भेजी जाती है। बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से जल्द ही इसकी 18वीं किस्त जारी की जा सकती है। इस योजना के अंतरगत अब तक देश के किसानों को 17 किस्तों में राशि दी जा चुकी है। करीब 12 करोड़ किसानों को अब 18 वीं किस्त का इंतजार है। सरकार की तरफ से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि 18वीं किस्त को कब जारी किया जाएगा लेकिन माना जा रहा है कि अगले दो महीने के अंदर इसे जारी किया जा सकता है।
PM Kisan Saman Nidhi 18th Installment Latest Update : इस योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को चार महीने में 2000 रुपये की किस्त मिलती है। यह रकम सीधे उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये से भेजी जाती है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए हर किसान को केवाईसी कराना अनिवार्य है। साथ ही अगर डॉक्यूमेंट अपडेटेड नहीं हैं तो भी इस योजना का फायदा उठाने से वो चूक सकते हैं। आज हम आपको ऐसे सात तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
PM Kisan Saman Nidhi 18th Installment Latest Update : फिर भी अगर आपको ऑनलाइन यह प्रॉसेस पूरी करने में दिक्कत आ रही है तो आप नजदीक के CSC सेंटर पर इस eKYC की प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं। पीएम किसान को भारत सरकार की तरफ से 100 फीसदी फंडिंग हासिल है। 1 दिसंबर 2018 को इस योजना को लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत मालिकाना हक वाले सभी किसान परिवारों को तीन समान किस्तों में आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना में किसान के परिवार में उसकी पत्नी और नाबालिग बच्चों को भी शामिल किया गया है। राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश योजना के संचालन करते हैं।