PM Janman Awas Yojana

PM Janman Awas Yojana: महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही ये योजना, जिंदगी में आ रही नई रोशनी

PM Janman Awas Yojana: महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही ये योजना, जिंदगी में आ रही नई रोशनी Pm janman awas yojana apply online

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2024 / 04:00 PM IST, Published Date : August 31, 2024/4:00 pm IST

PM Janman Awas Yojana: रायपुर। बलौदाबाजार भाटापारा जिला के वनांचल ग्राम बल्दाकछार की निवासी ममता कमार और उनके पति पंच राम कमार को अब संघर्षों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना ने ममता कमार और उनके परिवार की जिंदगी में नई रोशनी ला दी है। इस योजना के तहत उन्हें पक्का मकान मिल गया है, जिससे अब उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। अब, ममता और उनका परिवार एक सुरक्षित और मजबूत घर में रह रहा है, जहां वो और उनकी तीन बेटियां बिना किसी चिंता के अपने भविष्य की ओर बढ़ सकती हैं।

Read More: Ganesh Chaturthi Special Trains: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… गणेश पूजा पर चलेंगी 300 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट 

कमार ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पक्के मकान ने उनके परिवार के जीवन को एक नई दिशा दी है और उनकी बेटियों के भविष्य के प्रति उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है। वनांचल ग्राम बल्दाकछार का यह कमार परिवार का जीवन-यापन बांस के कार्य पर निर्भर है, जो एक पारंपरिक और श्रमसाध्य कार्य है। इस मेहनत के बावजूद, परिवार के लिए एक स्थायी और सुरक्षित छत का सपना अधूरा था। पहले वे एक कच्चे मकान में रहते थे, जहां मौसम की मार से बचना हमेशा एक चुनौती रहती थी। ममता और पंचराम की तीन बेटियां हैं, नंदनी कमार 10 साल की है जो चौथी कक्षा, निधि 7 साल है जो पहली कक्षा में पढ़ती है और उनकी सबसे छोटी बेटी लवली अभी 3 साल की ही है।

Read More: Upcoming Smartphones in September 2024: सितंबर में होने जा रही तगड़े फीचर्स वाली स्मार्टफोन्स की एंट्री, लिस्ट में iPhone 16 Series और Motorola भी शामिल 

ममता ने बताया कि वह परंपरागत रूप से बांस शिल्प की कला कृति बनाकर एवं कृषि के समय कृषक मजदूरी का कार्य करके जीवकोपार्जन करती है। पहले वह आर्थिक तंगी के कारण बांस शिल्प बनाने के लिए बांस नहीं खरीद पाती थी पर अब उन्हें महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह 1 हजार रूपये मिलते है, जिसका उपयोग वह बांस खरीदने में करती है। वह झेंझरी, सुपा, पर्रा, टुकनी सहित अन्य सजावटी वस्तुएं अधिक संख्या में बना पाती है, जिसे बेचकर उन्हें अच्छी खासी आमदनी मिल रही है, जिसमें बचत कर वो अपनी बेटियों को शिक्षित कर रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp