PM Internship Scheme: युवाओं को देश की बड़ी कंपनियों में ट्रेनिंग का मौका, हर महीने मिलेगा इतना पैसा, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

युवाओं को देश की बड़ी कंपनियों में ट्रेनिंग का मौका, हर महीने मिलेगा इतना पैसा, PM Awas Yojana Latest Update: Last date for application extended

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 09:36 AM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 09:36 AM IST

नई दिल्लीः PM Internship Scheme देश के नागरिकों के लिए केंद्र की मोदी सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। युवाओं को भी आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) चल रही है। इस योजना के जरिए स्किल विकास के लिए देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप कराए जाते हैं। चयनित युवाओं को हर महीने 5000 हजार रुपए की राशि दी जाती है। अगर आप युवा हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

Read More : Monkey Viral Video: चोट लगी तो खुद मेडिकल पहुंच गया बंदर, करवाने लगा अपना इलाज, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

दरअसल मोदी सरकार ने पीएम इंटर्नशिप 2025 योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले इसकी अंतिम तारीख 12 मार्च, लेकिन अभी इसे बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इस ऐप का उद्देश्य 2024-25 के दौरान 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसरों को युवाओं तक पहुंचाना है। यह स्कीम खासतौर पर टियर II और टियर III शहरों के युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, ताकि वे उद्योग की आवश्यकताओं और जरूरी कौशल को समझ सकें।

Read More : PM Awas Yojana Latest Update : पूरा होगा पक्के मकान का सपना, आवास प्लस लिस्ट में जोड़े गए 38.98 लाख लोगों के नाम, जल्द जारी होगी अंतिम सूची

राष्ट्रीय राजधानी में ऐप के लॉन्च के बाद सीतारमण ने कंपनियों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में भाग लें और भारत के भविष्य के कार्यबल को आकार देने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगों के लिए इसमें भाग लेना अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह एक राष्ट्रीय उद्देश्य है जो देश भर के युवाओं के विकास को बढ़ावा देगा। सीतारमण ने कहा, “उद्योगों को युवा प्रतिभाओं के लिए खिड़कियां खोलनी चाहिए, ताकि वे वास्तविक अनुभव प्राप्त कर सकें, कौशल विकसित कर सकें और रोजगार की संभावनाओं को समझ सकें।” उन्होंने सांसदों से भी अपील की कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों के युवाओं को इस स्कीम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। सीतारमण ने कहा कि यह ऐप अब विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंच सके। साथ ही उन्होंने कहा कि हर भाषा को महत्व मिलना चाहिए, ताकि कोई भी युवा इस अवसर से वंचित न रहे।

Read More : Petrol Diesel Price News Today Latest: डीजल 88 और पेट्रोल 95 रुपए लीटर, वाहन चालकों की हो गई बल्ले-बल्ले, टैंक फुल करवाने से पहले जान लें आपके शहर का रेट

3 अक्टूबर को लॉन्च हुआ था प्रोग्राम

इस स्कीम का पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया गया था। पहले चरण में 1.27 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान किए गए थे। इस वर्ष जनवरी में शुरू हुए दूसरे चरण में अब तक 327 कंपनियों के माध्यम से 1.18 लाख से अधिक इंटर्नशिप अवसर पोस्ट किए जा चुके हैं। दूसरे चरण के आवेदन की आखिरी तिथि 31 मार्च 2025 है। पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत प्रत्येक इंटर्न को 12 महीने के लिए हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी और एक बार का 6,000 रुपये का अनुदान भी मिलेगा। यह स्कीम 2024-25 के केंद्रीय बजट में घोषित की गई थी और इसका उद्देश्य अगले पांच वर्षों में भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।

PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले PM इंटर्नशिप स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट www.pminternship.mc.gov.in पर जाएं
  • अब टॉप राइट कॉर्नर से अपनी पसंदीदा भाषा का ऑप्शन चुनें
  • इसके बाद ‘Youth Registration’ पर क्लिक करें
  • अब आधार से लिंक अपना 10-डिजिट का मोबाइल नंबर एंटर करें
  • अपने मोबाइल नंबर पर रिसीव हुए OTP को एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • अब अपना पासवर्ड सेट करें
  • अब आपको डैशबोर्ड पर अपना प्रोफाइल पूरा करने के लिए ‘My Current Status’ टैब पर क्लिक करना होगा
  • अपनी प्रोफाइल में मांगी गई सभी जानकारियां भरें, इसमें आपसे एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, बैंक अकाउंट नंबर जैसी डिटेल मांगी जाएंगी
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के लिए आपको आधार या डिजिलॉकर का यूज करके eKYC कंप्लीट करना होगा

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) क्या है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) एक सरकारी योजना है जो युवाओं को देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका देती है। इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को स्किल डेवलपमेंट और उद्योग की आवश्यकताओं के बारे में सीखने का अवसर प्रदान करना है।

इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है।

इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को कितनी राशि दी जाएगी?

चयनित इंटर्न को हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, एक बार का 6,000 रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा।

कौन से युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा?

यह योजना खासतौर पर टियर II और टियर III शहरों के युवाओं के लिए है, ताकि वे इंटर्नशिप के माध्यम से आवश्यक कौशल और उद्योग का अनुभव प्राप्त कर सकें।

इस योजना के तहत कितने इंटर्नशिप अवसर उपलब्ध होंगे?

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत 2024-25 के दौरान 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान किए जाएंगे। अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इस योजना के तहत इंटर्नशिप का अवसर मिलने का लक्ष्य है।