PM Jan Dhan Yojana 2024: इस योजना के तहत मुफ्त बीमा के साथ मिलेगा 10 हजार रुपए का लाभ, साथ ही मिलेंगे कई फायदे, ऐसे करें आवेदन |PM Jan Dhan Yojana 2024

PM Jan Dhan Yojana 2024: इस योजना के तहत मुफ्त बीमा के साथ मिलेगा 10 हजार रुपए का लाभ, साथ ही मिलेंगे कई फायदे, ऐसे करें आवेदन

PM Jan Dhan Yojana 2024: इस योजना के तहत मुफ्त बीमा के साथ मिलेगा 10 हजार रुपए का लाभ Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2024, jan dhan yojana account opening online

Edited By :  
Modified Date: July 13, 2024 / 05:57 PM IST
,
Published Date: July 13, 2024 5:55 pm IST

PM Jan Dhan Yojana 2024: नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों, किसानों और बच्चों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार उन्हें आर्थिक सहायता देती है। वहीं, देश की ग्रामीण क्षेत्र की गरीब नागरिकों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई, जिसे प्रधानमंत्री जन धन योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को की गई थी। इस योजना के माध्यम से ऐसे लोगों के बैंक खाते खुलवाए जाते हैं जो अभी तक बैंक सुविधा से वंचित थे।

Read More: PM Kusum Yojana: किसान भाइयों की मौज.. इस योजना के तहत फ्री में मिलेगा 100% सब्सिडी के साथ सोलर पंप, देखें आवेदन प्रक्रिया

किसी भी बैंक में खोल सकेंगे अकाउंट

आप चाहें तो यह अकाउंट किसी भी बैंक में जाकर खोल सकते हैं। इस अकाउंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको कोई न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की जरूरत नहीं होती है। देशभर में आज बड़ी संख्या में जन धन अकाउंट खोले गए हैं, जिसमें आम लोगों के कई लाख करोड़ रुपये जमा हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपका अकाउंट आसानी से खुल जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज

पीएम जन धन योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए  अगर आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई दूसरे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। वहीं अगर आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चालू मोबाईल नम्बर, पैन कार्ड, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

Read More: MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024: पशु शेड बनाने के लिए केंद्र सरकार से मिलेगी आर्थिक सहायता राशि, जानें कैसे करें आवेदन 

पीएम जन धन योजना में मिलेंगे कई फायदे

  • पीएम जन धन योजना में अकाउंट खुलवाने पर 10,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
  • जन धन योजना खाताधारकों को डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है।
  • पीएम जन धन खाते के तहत आपके सक्रिय RuPay डेबिट कार्ड पर दुर्घटना बीमा का फायदा मिलता है।
  • इसमें 2 लाख रुपये का लाइफ कवर और 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल कवर मिलता है। लाइफ कवर 436 रुपये की सालाना शुल्क, जबकि एक्सीडेंटल कवर महज 20 रुपये सालाना प्रीमियम पर मिलता है।
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए इस जन धन अकाउंट में जमा पैसे पर ब्याज भी मिलता है।

पीएम जन धन योजना में कैसे खोले खाता

  • पीएम जन धन योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा।
  • बैंक में जाने के बाद आपको योजना से संबंधित आवेदन फार्म लेना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फार्म में आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही दर्ज कर दें।
  • सारी जानकारियां भरने के बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाए एवं निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करना होगा।
  • अब आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ अटैच कर और फिर एक बार आवेदन की अच्छी तरह जांच कर लें।
  • इसके बाद आवेदन फार्म को बैंक में जमा करें।
  • आपके द्वारा दिए गए आवेदन का बैंक अधिकारियों के द्वारा सत्यापन किया जाएगा। इस प्रकार आपका जन धन अकाउंट खुल जाएगा, जिससे आपको बैंकिंग सुविधा मिलने लगेंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers