नई दिल्ली: भारत के लाखों पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सेवानिवृत्त कर्मचारी अब अपने पेंशन को नियमित बनाये रखने के लिए वीडियों कॉल की सुविधा ले सकते हैं। (Pensioners will be able to get life certificate verified by video call) इस खबर के सामने आने के बाद उन बुजुर्ग पेंशनरों बड़ी राहत मिलेगी जो इस कागजी कार्रवाई के लिए बैंक शाखा जाने में सक्षम नहीं है। तो आइये जानते क्या है यह सुविधा।
Read Also: प्रदेश में 15 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले, हटाए गए ADG इंटेलीजेंस जयदीप प्रसाद…देखें पूरी लिस्ट
वीडियो कॉल से जीवन प्रमाणपत्र
दरअसल केनरा बैंक अगले महीने की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर 2024 से वरिष्ठ पेंशनर्स को वीडियो कॉल की मदद से अपना जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए स्लॉट बुक करने की सुविधा दे रहा है। ऐसे में पेंशनर्स अब घर बैठे इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उन्हें बैंक के होम ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि वीडियो के जरिये लाइफ जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा पहले से मौजूद थी, लेकिन इस नई सुविधा से पेंशनभोगियों के लिए यह प्रोसेस और अधिक आसान हो जाएगी। गौरतलब हैं कि, हर साल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच पेंशनधारियों अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है। ताकि, उनकी पेंशन समय पर मिल सके। इससे पेंशन सही व्यक्ति को मिल रही है इस बात की भी वैरिफिकेशन होती है।
क्या हैं जीवन प्रमाणपत्र
बता दें कि देशभर के सभी पेंशनभोगियों को हर साल अपना जीवन प्रमाणपत्र अपने बैंक में जमा करना होता है ताकि उन्हें निर्बाध रूप से पेंशन का भुगतान किया जा सके। (Pensioners will be able to get life certificate verified by video call) अमूमन इस प्रक्रिया को अक्टूबर में पूरा कराया जाता हैं यद्यपि वरिष्ठजनों को इसमें आंशिक छूट दी जाती है।