Pahale Aao Pahale Pao Scheme: मात्र इतने लाख रुपए में पूरा कर सकते हैं घर खरीदने का सपना, 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा मौका |Pahale Aao Pahale Pao Scheme

Pahale Aao Pahale Pao Scheme: मात्र इतने लाख रुपए में पूरा कर सकते हैं घर खरीदने का सपना, ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा मौका

Pahale Aao Pahale Pao Scheme: मात्र इतने लाख रुपए में पूरा कर सकते हैं घर खरीदने का सपना, 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा मौका

Edited By :  
Modified Date: August 17, 2024 / 05:07 PM IST
,
Published Date: August 17, 2024 5:07 pm IST

Pahale Aao Pahale Pao Scheme: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत सभी लोगों को 19 अगस्त का बेसब्री से इंतजार हैं। दरअसल, इस दिन दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तीन हाउसिंग स्कीम्स ओपन हो जाएगी। ऐसे में दिल्ली में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए ये एक सुनहरा अवसर होगा। कहा जा रहा है कि इस बार दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने करीब 40 हजार फ्लैट्स बेचने का निर्णय लिया है।

Read More: Bank Open on Rakshabandhan: नहीं अटकेंगे अधूरे काम… रक्षाबंधन के दिन भी खुले रहेंगे बैंक! केवल इन राज्यों में रहेगी छुट्टी 

बता दें कि, ये सभी फ्लैट्स तैयार हैं और खरीदार इसे लेकर तुरंत यहां रहना शुरू कर सकते हैं। फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये तय की गई है। हालांकि, कुल 40 हजार फ्लैट्स में अधिकतर फ्लैट्स पिछले कई वर्षों से बिक नहीं पाए हैं। ऐसे में इस बार तीन कैटेगरी के फ्लैट्स शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, DDA सस्ता घर हाउसिंग योजना 2024, के तहत करीब 34,000 ईडब्‍ल्‍यूएस (EWS) और एलआईजी (LIG फ्लैट्स रियायती दरों पर रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में उपलब्ध हैं। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये रखी गई है।

Read More: Rakhi Subh Muhurat 2024: रक्षाबंधन के दिन रहेगा भद्रा का साया, यहां देखें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 

इसी तरह DDA जनरल हाउसिंग योजना 2024 के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS श्रेणियों के 5,400 फ्लैट्स पेश किए जाएंगे। इनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये होगी। वहीं, तीसरी योजना, द्वारका हाउसिंग योजना 2024 है। इस योजना के तहत सेक्टर 14, 16B और 19B में ई-नीलामी के माध्यम से 173 एमआईजी (MIG), एचआईची (HIG) और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स बेचे जाएंगे, जिसकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये होगी।

पहल आओ, पहले पाओ योजना क्या है?

बता दें कि पहले DDA के फ्लैट्स ड्रा के जरिये आवंटित किए जाते थे। इस ड्रा में जिसको घर मिलता था, वह बेहद लकी माना जाता था। लेकिन अधिकतर लोगों को पसंदीदा फ्लैट नहीं मिल पाता था, क्योंकि ड्रा के जरिये आवंटन होता था। लेकिन अब ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के तहत मनचाहा फ्लैट मिलेगा। डीडीए के अनुसार, 19 अगस्त रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है, यानी बुकिंग की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

Read More: Home Made Rakhi Design: वेस्ट मटेरियल से घर पर ही बनाएं यूनिक और खूबसूरत राखियां, यहां देखें ट्रेंडी डिजाइन 

ग्राहक को सबसे पहले जमा करना होगा रजिस्ट्रेशन अमाउंट

19 अगस्त से ग्राहक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करके फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि रजिस्ट्रेशन का मतलब बुकिंग नहीं होगी। DDA बुकिंग के लिए कोई अलग तारीख तय करेगी। जो लोग रजिस्ट्रेशन कर लेंगे वो फ्लैट आवेदन के लिए योग्य हो जाएंगे। फिर बुकिंग की तारीख पर DDA बताएगा कि रजिस्ट्रेशन करने वाला ग्राहक सैंपल फ्लैट समेत दूसरी तमाम छानबीन जाकर कर सकता है। इतना ही नहीं घर अलॉट होने से पहले ग्राहकों को फ्लैट दिखाया जाएगा फिर जब ग्राहक को घर पसंद आ जाएगा, तब ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी।

Read More: Best FD rates : एफडी पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा 9.5% तक ब्याज, जानें इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

रजिस्ट्रेशन के लिए देने होंगे 2500 रुपये 

रिपोर्ट के अनुसार, सभी फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये रहेगा। इसके अलावा EWS के बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये, LIG के लिए 1 लाख रुपये, MIG के लिए 4 लाख रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये जमा कराना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp